Vistaar NEWS

MPRDC की सड़कों के सुधार कार्यों का निरीक्षण करेंगे वरिष्ठ अधिकारी, लगभग 20 हजार किलोमीटर को किया जाएगा कवर

symbolic image

प्रतीकात्मक इमेज

MP News: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के अंतर्गत सड़क सुधार अभियान के तहत किये गए कार्यों का आगामी तीन दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौक़े पर पहुँचकर निरीक्षण किया जाएगा. इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी संभागों में मिलाकर लगभग 20 हजार किलोमीटर सड़कों को कवर किया जायेगा.

सड़क सुधार के लिए दिया गया 10 दिन का समय

​निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. निगम द्वारा ठेकेदारों को सड़क सुधार कार्य पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, जिसकी समीक्षा और निरीक्षण अब वरिष्ठ अधिकारी करेंगे.

 ये भी पढ़ें: नीमच में पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भरा जा रहा था पानी, शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे अधिकारी

दरअसल, ​निरीक्षण उपरांत, अधिकारियों को 27 अगस्त तक अपने संभागों के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को प्रस्तुत करना है. यह कदम सड़कों की गुणवत्ता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Exit mobile version