Vistaar NEWS

गैंगरेप की गुत्थी में उलझ गई MP पुलिस! 4 आरोपी हिरासत में, डिप्टी जेलर पर किडनैप करने का केस दर्ज

Death sentence to the accused of rape and murder of a minor

सांकेतिक तस्वीर

MP News(कैलाश लालवानी, शहडोल): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप केस ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है. 17 साल की नाबालिग के किडनैपिंग केस की जांच में पुलिस जुटी ही थी कि उस केस में दो दिन में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा उसके साथ गैंगरेप करने का खुलासा हुआ. इस केस में बुढ़ार में पदस्थ डिप्टी जेलर के खिलाफ नाबालिग की किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया है. वहीं, दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. सभी से पूछताछ जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नाबालिग का अपहरण

मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 17 साल की नाबालिग 29 अप्रैल से गायब थी. उसकी मां ने 30 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की. 1 मई को सुबह-सुबह पुलिस ने एक होटल से नाबालिग को बरामद किया. इस होटल में बुढ़ार में पदस्थ डिप्टी जेलर विकास सिंह उसे लेकर आया था. यहीं पर डिप्टी जेलर की सगाई हुई थी और पूरा परिवार था. नाबालिग को बरामद करने के बाद पुलिस ने डिप्टी जेलर के खिलाफ नाबालिग को किडनैप कर बंधक बनाने के आरोप में केस दर्ज किया है.

2 अलग-अलग जगहों पर नाबालिग से गैंगरेप

इस मामले में पूछताछ के दौरान नाबालिग ने एक और बड़ा खुलासा किया है. नाबालिग ने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को दो अलग-अलग जगहों पर 4 अलग-अलग लोगों द्वारा दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. शहडोल SP रामजी श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले के बारे में बताया कि 30 अप्रैल को नाबालिग की मां ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. 1 मई को जब लापता लड़की मिली तो उसने बताया कि 29 अप्रैल को समीर खान नाम के लड़के का उसे फोन आया था. नाबालिग समीर को पहले से जानती थी. वह उससे मिलने चली गई थी. सलीम ने नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसके साथ छोटू मुसलमान ने भी दुष्कर्म किया और उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर चला गया.

SP रामजी श्रीवास्तव ने आगे बताया कि 30 अप्रैल को नाबालिग के पास अनमोल चौथिल नाम के शख्स का कॉल आया. उसने पीड़िता को चिंटू डेयरी के पास बुलाया. जब पीड़िता पहुंची तो अपने साथ ले गया. यहां अनमोल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. दोनों ने वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद गांधी चौराहे के पास छोड़कर फरार हो गए.

चारों आरोपियों से पूछताछ जारी

इस पूरे मामले में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपी समीर खान, छोटू मुसलमान, अनमोल और आकिब खान के खिलाप केस दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया है. चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- ‘भारत में मुसलमानों की 40 जातियां हैं और उनकी भी अलग-अलग गणना की जाएगी…’ जातिगत जनगणना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

पहले भी घर से गायब हो चुकी है नाबालिग

SP रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिग पहले भी साल 2024 में बिना बताए घर से चली गई थी. उस समय भी तलाश के बाद जब वह मिली तो उसने कहा था कि वह अपनी मां से नाराज होकर चली गई थी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

2 दिन पहले जेलर की हुई थी सगाई

जानकारी के मुताबिक जिस होटल से नाबालिग को बरामद किया गया है दो दिन पहले ही इस होटल में डिप्टी जेलर विकास सिंह की सगाई थी. उस होटल में उसके रिश्तेदार भी मौजूद थे. डिप्टी जेलर नाबालिग की मदद करने के लिहाज से उसे होटल लेकर आया था. पुलिस पूरे मामले को सुलझाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- अरे ये क्या हुआ…मुस्लिम शिक्षकों को बना दिया पुरोहित, शादी कराने पर मचा बवाल

Exit mobile version