MP News: बुधनी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रचार तेज कर दिया है. सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधनी के पिपलानी में जनसभा की. दोनों नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन ने प्रचार किया. सीएम डॉ. मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
दुश्मन बहुत चालाक, झूठ बोलता है, मायाजाल बिखेरता है…
लेकिन यहां कमल खिलकर रहेगा। pic.twitter.com/axBezJBWYZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 6, 2024
दुश्मन बहुत चालाक है, मायाजाल फैलाता है- सीएम
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘आप चिंता मत करना बड़े भाई दिल्ली में हैं और आपका भाई भोपाल में है. जो भी काम बचा है वो मिलकर पूरा करेंगे. ये काम करने के लिए आपका आशीर्वाद मिलेगा ये अत्यंत आवश्यक है. दुश्मन बहुत चालाक है, सावधान है, झूठ बोलता है, मायाजाल बिखेरता है. हमसे अच्छा कौन जान सकता है. कंस का वो काल, कंस ने सारे प्रयास कर लिए थे कि भगवान कृष्ण का जन्म नहीं होना चाहिए. भगवान पर सबका विश्वास था, भक्ति थी, आस्था थी. तमाम प्रत्यनों के बाद भी भगवान कृष्ण अवतरित हुए. आज के इस दौर में दुश्मन कितना चालाक है. दुश्मन कुछ भी कर ले यहां निश्चित रूप से भाजपा का कमल का चिन्ह यहां खिलेगा.’
ये भी पढ़ें: 12 नवंबर को उज्जैन आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़; बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन, कालिदास समारोह में होंगे शामिल
कांग्रेस की हिमाचल-कर्नाटक में सारी गारंटियां फेल- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ कोई टिपण्णी करता है तो वह अपराध करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, कांग्रेस फुस्सी बम हो चुकी है. हिमाचल-कर्नाटक में उनकी गारंटियों फेल हो गईं.
बुधनी सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 को मतगणना
बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने राजकुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बुधनी सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव है और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते. सांसद बनने के बाद चौहान को केंद्र में कृषि मंत्री बनाया गया. इससे बुधनी सीट खाली हो गई. इसी कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.