Vistaar NEWS

MP News: कुएं में तैरता मिला SI का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

jhabua_news

SI का मिला शव

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सब इंस्पेक्टर का शव तैरते हुए कुएं में मिला है. इस घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है.

कुएं में तैरता मिला SI का शव

घटना झाबुआ जिले के नगीन कटारा के सजेली गांव की है. SI नगीन कटारे अपने ससुराल गए हुए. यहां एक कुएं में उनका शव मिला है. SI की पहचान नगीन कटारे के रूप में हुई है, जो कटारा तोड़ी रंभापुर के रहने वाले थे.

अलिराजपुर में थे पदस्थ

झाबुआ जिले के रहने वाले SI नगीन कटारे आलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ थे. उनका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेघनगर पुलिस थाने पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- क्या है सरला मिश्रा डेथ केस? 28 साल बाद फाइल खुलने से दिग्विजय सिंह के लिए खड़ी होगी मुश्किल!

हत्या या आत्महत्या?

मेघनगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. अब तक मौत के पीछे की वजब का खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस जांच के बाद ही खुलासा होगा कि SI ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है. सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर SI ने आत्महत्या क्यों की होगी. अगर किसी ने हत्या की है तो वह कौन है. SI वह कुएं के पास कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Indore: क्या आपके घर के पास है पंजाब नेशनल बैंक? इस ब्रांच को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Exit mobile version