Vistaar NEWS

MP News: उज्जैन में 9 नवंबर से शुरू होगा स्काई डायविंग फेस्टिवल, 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्काई डायवर्स दिखाएंगे करतब

sky diving (file photo)

स्काई डायविंग (फाइल फोटो)

MP News: महाकाल की नगरी उज्जैन में 9 नवंबर से स्काई डायविंग फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. इसका आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जाएगा. ये फेस्टिवल का चौथा संस्करण है जो टूरिज्म बोर्ड आयोजित कर रहा है.

10 हजार फीट से स्काई डायवर्स दिखाएंगे करतब

देश भर के स्काई डायवर्स उज्जैन में अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. शहर में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर करतब करेंगे. इस फेस्टिवल के बारे में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा, ‘टूरिज्म बोर्ड उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डायवर्स के सहयोग से स्काई डायविंग कराई जाएगी. यह पूरी तरह सुरक्षित है.’

ये भी पढ़ें: बुधनी में शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव ने किया प्रचार, सीएम ने बोले- दुश्मन चालाक है, मायाजाल फैलाता है

अगले 3 महीने तक चलेगा फेस्टिवल

टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अब तक तीन संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं. इस फेस्टिवल का चौथा संस्करण उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है. उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे. स्काई डायविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है. ये फेस्टिवल अगले 3 महीने तक आयोजित किया जाएगा. इसके लिए बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है.

एक हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद

इस संस्‍करण में आयोजक संस्‍था स्काई हाई इंडिया (Sky-high India) द्वारा स्‍पेशल स्‍काई-डायविंग Aircraft New CESSNA  182P (fully modified for sky-diving) Aircraft द्वारा स्‍काई डाइविंग हेतु प्रयोग किया जाएगा. इसकी क्षमता कुल 6 सदस्‍यों की है. इसमें एक बार में 02 प्रतिभागी, 02 प्रशिक्षक के साथ स्‍काई डायविंग कर सकेंगे. तीन माह में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है. भविष्‍य में स्‍काई-डायविंग के साथ अन्‍य एयरबेस्‍ड गतिविधि भी संचालित की जाएगी.

Exit mobile version