MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हड़कंप मच गया. यहां दिल्ली से छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच से अचानक धुआं उठने लगा. धुआं के बारे में जानकारी मिलते ही तुरंत ट्रेन को रोका गया. इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी भी मच गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
दिल्ली से छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच मे अचानक धुआं उठने की जानकारी मिलते ही ट्रेन को जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर रोका गया. तुरंत मौके पर अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे. सुरक्षा कर्मियों द्वारा निरिक्षण किया गया और केमिकल पाउडर डाल कर धुआँंको काबू किया गया. इसके बाग धुआं उठने के कारणों का पता लगाने में जुट गए. धुएं पर काबू पाते ही ट्रेन को छिंदवाड़ा रवाना किया गया.
धुआं का कारण अज्ञात
फिलहाल, ट्रेन के AC कोच से धुआं निकलने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रेलवे पुलिस द्वारा धुआं किन कारणों से उठा इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP News: ‘हीरों की नगरी’ में चमकी युवक-युवती की किस्मत, कंकड़ साफ करते-करते मिले 6 हीरे
पातालकोट एक्सप्रेस के समय में बदलाव
रेलवे बोर्ड ने नए साल से पातालकोट एक्सप्रेस के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है. जानकरी के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से पातालकोट एक्सप्रेस (14624) रोजाना सुबह 7.15 बजे से फिरोजपुर से सिवनी पहुंचेगी. अभी ट्रेन सुबह 6.20 बजे पहुंचती है. वहीं, पातालकोट एक्सप्रेस (14623) सिवनी से फिरोजपुर के लिए सुबह 7.45 बजे के स्थान पर सुबह 8.20 बजे रवाना होगी.
बता दें कि 1 जनवरी 2025 से पातालकोट एक्सप्रेस परासिया से छिंदवाड़ा के लिए सुबह 4.30 बजे रवाना होगी. वर्तमान में यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है. इसके बाद सुबह 6 बजे चौरई होते हुए सिवनी रवाना की जाती है. छिंदवाड़ा से परासिया के बीच की दूरी 30 KM है.