MP News: ट्रेन को यात्रा का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है. पिछले कुछ दिनों में ट्रेनों में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिन्होंने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसी ही एक घटना पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से भोपाल के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सामने आई है. जब यात्रियों से भरे कोच में अचानक एक सांप निकल आया. सांप को देखते ही पूरे कोच में हड़कंप मच गया. अब इस घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जनशताब्दी ट्रेन की C-1 बोगी में मिला सांप
पश्चिम मध्य रेल जोन से चलने वाली ट्रेनों में लगातार सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दरअसल भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस के C-1 बोगी में सीट के ऊपर बने लगेज रैक पर सांप दिखाई दिया. सांप पर नजर पड़ते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई, आनन फानन में यात्री वहां से दूर भागे. सांप दिखने की यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बेहद पतला सा सांप लगेज के पास से निकल रहा है और यात्री उससे बचने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
मामले की जांच की जा रही है- CPRO
पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. इसके साथ ही रेल कोचों के मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारियों और कोच अटेंडर को निगरानी रखने की हिदायत दी गई है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
इसके पहले 22 सितंबर को जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस और 25 सितंबर को जयपुर से जबलपुर आने वाली दयोदय एक्सप्रेस में भी सांप दिखा था. यह आशंका भी जताई जा रही है कि यह शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है. बहरहाल अब वजह चाहे जो भी हो लेकिन ट्रेनों में सांप निकलना वाकई हैरान कर देने वाला है. ट्रेन स्टेशन पर लगने से पहले पूरी तरीके से साफ की जाती है. हर कुछ में अटेंडर रहता है वॉशिंग एरिया में कुछ-कुछ साफ किया जाता है. इसके बावजूद भी ट्रेन के अंदर सांप पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है.