Vistaar NEWS

MP News: सोमवार को बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार; भस्म आरती के बाद बाबा को राजा की तरह सजाया गया

Baba Mahakal

बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया

MP News: उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर का श्रृंगार सबका मन मोह लेता है. हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने का आज सोमवार है. बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. तड़के 4 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई और फूलों से सजाया गया.

फूलों से सजे और त्रिपुंड धारण किया

सुबह 4 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती की जाती है. बाबा को चंदन का उबटन लगाने के बाद गर्म जल से स्नान कराया गया. जल से स्नान कराने के साथ ही पंचामृत से अभिषेक किया गया. केसर वाला जल भी अर्पित किया गया. इसके बाद बाबा की भस्म आरती की गई. भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल का शृंगार किया गया.

बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड बनाया गया. शेषनाग युक्त चांदी का मुकुट पहनाया गया. इस मुकुट में सूर्य और चंद्र जड़े हुए हैं. इसके साथ ही बाबा को अलग-अलग रत्नों से जड़े गहनों से सजाया गया. बेशकीमती वस्त्र अर्पित किए गए. इसके अलावा गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाया गया. बाबा को भोग में तरह-तरह के फल और कई तरह की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

ये भी पढ़ें: सीएम ने बड़ी बहन कलावती के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार, X पर पोस्ट कर लिखा – भाई दूज भाई-बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास का त्योहार

महाशिवरात्रि तक करेंगे गर्म जल से स्नान

महाकाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि कार्तिक महीने से लेकर अब महाशिवरात्रि तक बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान करवाया जाएगा. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हर साल ठंड के मौसम में इस तरह की परंपरा है. बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान करवाया जाता है.

आज निकाली जाएगी शाही सवारी

कार्तिक महीने की पहली सवारी आज निकाली जाएगी. आज सोमवार है और बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे. अपने भक्तों को दर्शन देंगे. सावन और भाद्रपद महीने की तरह कार्तिक के महीने में भी शाही सवारी निकाली जाती है.

Exit mobile version