Vistaar NEWS

MP News: दीवाली पर रेल यात्रियों के लिए सौगात, 9 नवंबर तक रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

special Train

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है. एक शहर से दूसरे शहर यात्री त्योहार मनाने जाते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेल यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे ने रानी कमलापति स्टेशन से रीवा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन को 9 नवंबर तक चलाने का फैसला लिया है. इसके अलावा रानी कमलापति से दानापानी के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी.

यूपी-बिहार जाना होगा आसान

दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. इन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने और स्पेशल ट्रेन की समय सीमा में वृद्धि की है. कई ऐसी ट्रेन हैं जिनसे यूपी और बिहार जाने वालों को आसानी होगी. इसके अलावा रीवा, सतना और शहडोल जाने में आसानी होगी. रीवा-रानी कमलापति , रानी कमलापति-दानापुर और जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन चलेंगी.

किस ट्रेन का क्या शेड्यूल

1. रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नंबर 01661 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 12 नवंबर तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पंहुचेंगी. गाड़ी नंबर 01662 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 13 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

एमपी के इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन-  नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना.

ये भी पढ़ें: आधी रात में 7 IPS के तबादले, सीएम के नए ओएसडी बने राकेश गुप्ता; 3 जिलों के एसपी भी बदले गए

2. रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी नंबर 02190 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से रवाना होकर और उसी दिन रात 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. गाड़ी नंबर 02189 स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक हर शनिवार को रात 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी.

इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन- सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा

3. जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नंबर 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 15 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी नंबर 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन रात 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

एमपी के इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन-  सिहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना

Exit mobile version