MP News: भोपाल में मध्य प्रदेश का पहला राज्य स्तरीय पुलिस अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. इस अस्पताल में एमपी पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ परिजनों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा. आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.
12 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
राजधानी भोपाल के भदभदा रोड पर बने इस अस्पताल को ‘स्वस्ति’ नाम दिया गया है. इसका निर्माण 12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस अस्पताल का संचालन पुलिस की 25वीं बटालियन करेगी. ये राज्य का पहला राज्य स्तरीय अस्पताल है जहां पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव की काउंटिंग जारी, डाक मतपत्रों की गणना में दोनों सीटों पर बीजेपी आगे
अस्पताल में ये सुविधाएं रहेंगी
यह अस्पताल आधुनिक सुविधा वाला है. इसमें पीडियाट्रिक, गायनिक, डेंटल, आई जैसे विभाग हैं. मरीजों के लिए दो पुरुष और एक महिला वार्ड बनाया गया है. महिला और बच्चा वार्ड में कुल 10 बेड हैं. हाई डिपेंडेंसी यूनिट और रिकवरी रूम में 5-5 बेड लगाए गए हैं. ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी(OPD), ऑपरेशन थियेटर और लेबर वार्ड बनाया गया.
कई चरणों में शुरू होगा अस्पताल
स्वस्ति अस्पताल की शुरुआत कई चरणों में होगी. पहले चरण में ओपीडी, फार्मा, पैथालॉजी और एक्स-रे जैसी सुविधाएं मुहैया कराइ जाएगी। वहीँ दूसरे चरण में सोनोग्राफी और लेवर क्लिनिक जैसी कई अन्य सुविधाओं की शुरुआत होगी. इसके बाद शेष सुविधाएं शुरू होंगी.