MP News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल न चुकाने वाले बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है. राजधानी के सिटी सर्कल में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बकाया बिल वालों की संख्या 1,863 है, जबकि 1 लाख रुपए से अधिक बकाया वाले 18,363 उपभोक्ता हैं.
इस सूची में प्यारे मियां का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 99,707 रुपए का बिल बकाया है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल न चुकाने वाले बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है. इस सूची में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बकायादारों के नाम शामिल हैं. कंपनी ने यह सूची अपने पोर्टल पर नाम, पता, और बकाया राशि के साथ उपलब्ध करवाई है. इसमें तीन कैटेगिरी एक रुपए से 10 हजार रुपए, 10 हजार से एक लाख और एक लाख से ऊपर के बकायदारों के नाम शामिल है. इसमें रसूखदार लोगों के नाम भी सामने आए हैं. कंपनी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो इनकी सूची सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी.
10 हजार से लेकर 1 लाख तक का भी भोपाल में बिल बकाया
भोपाल सिटी सर्कल में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बकाया बिल वालों की संख्या 1,863 है, जबकि 1 लाख रुपए से अधिक बकाया वाले 18,363 उपभोक्ता हैं. इस सूची में प्यारे मियां का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 99,707 रुपए का बिल बकाया है. इसके अलावा नगर निगम का भी 99,670 रुपए का बिल बाकी है. अन्य प्रमुख नामों में श्रीमती तनवीर फातिमा का 99,584 रुपए और संगीता इनानिया का 99,516 रुपए का बकाया है.
एसपी हेड क्वॉर्टर पर 20 लाख का बकाया
भोपाल सिटी सर्कल में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले 221 उपभोक्ता हैं. इनमें एसपी क्वार्टर का नाम सबसे ऊपर है, जिनका नेहरू नगर स्थित भवन का 20 लाख 38 हजार 149 रुपए का बिल बकाया है. राजा भोज स्टेच्यू वीआईपी रोड पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम 8 लाख 51 हजार 17 रुपए का बिल बाकी है. भोपाल जिले में मेसर्स श्री प्रभाकरण कंस्ट्रक्शन कंपनी का 36 लाख रुपए का बिल काया है. यह कंपनी मंडीदीप में संचालित होती है. भोपाल जिले में कुल 1,802 बकायादार इस सूची में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने विभिन्न जिलों में हुई घटनाओं की ली जानकारी, कलेक्टर्स को दिए निर्देश
बैतूल में 146 बड़े बकायादार
बैतूल जिले में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले 146 उपभोक्ता हैं. इस सूची में संकुल केंद्र प्रभारी ऑफिस का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 3 लाख 40 हजार 142 रुपए का बिल बकाया है. ग्राम पंचायत सातनेर का 3 लाख 801 रुपए और भैंसदेही हॉस्टल का 2 लाख 93 हजार 590 रुपए का बिल बाकी है.
सीहोर में सबसे ज्यादा बकायादार
सीहोर जिले में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक है. हरदा जिले से 504, नर्मदापुरम से 968, रायसेन से 1,954, राजगढ़ से 9,662, सीहोर से 3,220, और विदिशा जिले से 917 बकायादार इस सूची में शामिल हैं.
यहां देख सकते हैं पूरी सूची
कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची कंपनी के पोर्टल पर सार्वजनिक की है, इन बकायादरों के नाम आमजन और उपभोक्ताओं द्वारा क्षेत्रवार देखा जा सकता है. कुल बकायादारों की सूची कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया गया है.