Vistaar NEWS

MP News: झाबुआ में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार जयस नेत्री सुमित्रा मेड़ा ने कांग्रेस को दिया समर्थन

Lok Sabha election candidate Sumitra Meda, a senior leader of the tribal organization JAIS and a grassroots level JAIS leader, on Tuesday left JAIS and joined the Congress and extended her support to Congress candidate Kantilal Bhuria.

लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार, आदिवासी संगठन जयस की एक बड़ी नेत्री, और जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ रखने वाली जयस नेत्री सुमित्रा मेड़ा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली

Lok Sabha Election: प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव जारी हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं के रुकने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. वहीं इसी बीच झाबुआ जिले में कांग्रेस के लिए राहत की खबर सामने आई है. यहां लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार, आदिवासी संगठन जयस की एक बड़ी नेत्री, और जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ रखने वाली जयस नेत्री सुमित्रा मेड़ा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. सुमित्रा मेड़ा ने मंगलवार को जयस का दामन छोड़ कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को अपना समर्थन दिया.

भाजपा शासनकाल में महिलाएं असुरक्षित: सुमित्रा मेड़ा

7 मई मंगलवार को झाबुआ कांग्रेस कार्यालय पर सुमित्रा मेड़ा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें झाबुआ विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया और जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने सदस्यता दिलवाई. सुमित्रा मेड़ा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की लड़ाई है. भाजपा के शासनकाल में नेमावर जैसे हत्याकांड हुए. भाजपा बेरोजगारी और महंगाई बढ़ा रही है. वहीं बीजेपी के शासन में महिलाएं असुरक्षित है. उन्होंने मीडिया करने से सच्चाई सामने लाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए बताया कांग्रेस के शासन काल में यह सब नहीं होता था.

ये भी पढ़ें: नर्मदा में स्नान कर मतदान करने पहु्ंचे पू्र्व सीएम दिग्विजय सिंह, बोले- ‘यह मेरा आखिरी चुनाव’

संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात करती है भाजपा: विक्रांत भूरिया

झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एकता का संदेश देती है. जबकि भाजपा तोड़ने की बात करती है. भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात करती है. कांग्रेस की यह लड़ाई आजादी की दूसरी लड़ाई है. झाबुआ को अमन, चैन और शांति का टापू कहा जाता है. यहां पर माफिया राज खत्म किया जाएगा. डॉ विक्रांत भूरिया ने दावा किया कि जयस नेत्री सुमित्रा मेड़ा के साथ में 100 से भी अधिक जयस के सदस्य कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने वन और पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि  वह गत दिनों अलीराजपुर जिले में हुए बलात्कार के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. मामले में दोषी नागरसिंह चौहान के परिवार के ही लोग हैं. जबकि कहीं ना कहीं नागरसिंह चौहान उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

बता दे. कि लोकसभा चुनाव में रतलाम सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मंगलवार को सुमित्रा मेड़ा द्वारा कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के समर्थन में खड़े होने के बाद, अब मैदान में अघोषित रूप से 11 उम्मीदवार बच्चे हैं,

Exit mobile version