MP News: दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है. पांच दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्योहार में सभी लोग तरह-तरह की मिठाई खाते हैं. भगवान को भोग लगाते हैं. इन दिनों में बाजार में अलग-अलग मिठाई मिलती हैं. इंदौर के बाजार में मिलने वाली एक मिठाई जिसकी कीमत 20 हजार रुपये प्रति किलो है. इसे लेकर शहर के लोगों में गजब का उत्साह है.
सोने से बनी है मिठाई, एक पीस की कीमत 500 रुपये
इंदौर खाने-पीने के शौकीन लोगों का शहर है. इसे मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के साथ ही मिनी मुंबई भी कहा जाता है. मिनी मुंबई में रईसों की कोई कमी नहीं है और उन्हें खाने-पीने के लिए भी ऐसी वस्तुएं चाहिए जो सबसे अलग हो. ऐसे लोगों के लिए दीपावली पर शहर के मशहूर भंवरीलाल मिठाईवाला 20 हजार रुपये किलो की मिठाई लाया है. ड्राई फ्रूट से बनी इस मिठाई को 24 कैरेट सोने की परत से सजाया गया है. इसकी पैकिंग भी सोने की ईंट जैसी बनाई गई है. इसके एक पैकेट में 5 मिठाई हैं. जिसका वजन 125 ग्राम है और कीमत ढाई हजार रुपये है.
मिठाई को लेकर खरीदारों में उत्साह
इस मिठाई के बारे में सुनने के बाद दूर दूर से लोग खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. एक बार आने वाला लॉट 1 घंटे में खत्म हो जा रहा है. अगला लॉट आने तक लोग इंतजार भी कर रहे हैं. इस मिठाई के चाहने वालों का कहना है कि यह बहुत टेस्टी मिठाई है. हम अपने घर आने वाले मेहमानों का स्वागत इस मिठाई के साथ करना चाहते हैं.
इस तरह की मिठाई और भी हैं
इसके अलावा इंदौर में 3500 रुपये किलो और 2000 रुपये किलो तक की मिठाइयां भी उपलब्ध हैं. महंगी मिठाइयों की अलग-अलग वैरायटी की लोगों में खासी मांग है. हर कोई कुछ अलग खाने-खिलाने की इच्छा रखता है. दीपावली पर इस साल मिठाई की मांग अन्य वर्षों की तुलना में अधिक बताई जा रही है.