Teacher’s Day : हर साल की तरह इस बार भी शिक्षक दिवस के अवसर पर 14 सरकारी शिक्षकों को सीएम डॉ मोहन यादव राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगे. यह सम्मान समारोह 5 सितंबर को सुबह 11 बजे प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती हाल में आयोजित किया जायेगा. इसके साथ ही पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित 2 शिक्षकों को इस बार भी सम्मानित किया जाएगा. शिक्षकों को पुरुस्कार के साथ-साथ सम्मान के रूप में 25 हजार रुपए, शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा. इस सम्मान में विशेषरूप से भोपाल से एक शिक्षक उच्च माध्यमिक श्रेणी में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. के व्याख्याता राजेंद्र जसूजा का नाम शामिल हैं. इस सम्मान में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षकों के नाम शामिल हैं.
इन शिक्षकों को दिया जाएगा सम्मान
प्राथमिक-माध्यमिक श्रेणी के (कक्षा एक से 8) पुरस्कृत शिक्षक
1. दमोह की शीला पटेल, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला देवरान टपरिया
2. शाजापुर के वैभव तिवारी, प्राथमिक शिक्षक, शा. नवीन प्रायमरी स्कूल, ताजपुर
3. ग्वालियर के बृजेश कुमार शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बाडौरी, मुरार
4. छिंदवाड़ा के राकेश कुमार मालवीय, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, कउआखेड़ा
5. गुना के राजीव कुमार शर्मा, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, समरसिंगा (एक परिसर एक शाला)
6. राजगढ़ सुरेश कुमार दांगी, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बांगुपुरा
7. खण्डवा की नीतू ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, झूमरखाली
8. सिवनी के संजय कुमार रजक, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, भीरा, खण्डवा
ये भी पढ़ें: Indore में खजराना गणेश को लगेगा सवा लाख मोदक का भोग, तैयारी हुई शुरू
उच्चतर माध्यमिक श्रेणी (कक्षा-9 से 12) में चयनित शिक्षक
1. इंदौर के जगदीश सोलंकी, उच्च माध्यमिक शिक्षक (गुरुकुलम) महू
2. छिंदवाड़ा की अमिता शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
3. मंदसौर की कीर्ति सक्सेना, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2
4. भोपाल के राजेन्द्र जसूजा, व्याख्याता, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष, शिवाजी नगर
5. उज्जैन की ज्योति तिवारी, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सराफा
6. शहडोल की अंजना द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक, शा. एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
पिछले वर्ष के कुछ शिक्षक इस बार भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भी सम्मानित होंगे, जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, उनमें सारिका घारू, माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल, सांडिया, होशंगाबाद और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री, शिक्षक सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल हैं.