Vistaar NEWS

MP News: भोपाल के पूर्व टाउन प्लान प्लानर कुलश्रेष्ठ पर 12 साल बाद EOW ने दर्ज की FIR

EOW IMAGE

ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर

भोपाल:  राजधानी के पूर्व टाउन प्लानर सुयश कुलश्रेष्ठ के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी और आर्थिक निमित्त सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 12 साल बाद जांच पूरी होने के बाद कुलश्रेष्ठ को आरोपी बनाया है. मामला टेलीकॉम हाउसिंग डेवलपमेंट सोसाइटी से जुड़ा हुआ है टाउन प्लानर होते हुए फर्जी नक्शे को पास किया था और इसी के आधार पर समिति के अध्यक्ष ने तीन लोगों से रकम ली और इसके बाद उन्हें प्लॉट नहीं दिया. मामले की शिकायत साल 2012 में हुई थी, घटनाक्रम साल 1988 का है. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने समिति की अध्यक्ष दशरथ लाल जोशी को भी आरोपी बनाया है. ईओडब्ल्यू ने करीब 12 साल बाद जांच करते हुए एफआईआर दर्ज की है.

वर्ष 2012 में ईओडब्ल्यू की गई थी शिकायत

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि बावरिया कल स्थित 1988 में 8.44 एकड़ भूमि संस्था के नाम पर खरीदी थी. इसके बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से नक्शा पास कराया था नियम था कि 15% क्षेत्र गरीब वर्ग के लिए आरक्षित करना है लेकिन गरीब वर्ग की जगह समिति ने अपने हिस्से में जमीन को शामिल कर लिया. नक्शे में प्रावधान था कि 80 फीट की सड़क होगी लेकिन 40 फीट सड़क संशोधित करके नक्शा पेश किया गया. उपसंचालक नगर और ग्राम निवेश ने गरीबों की भूमि को संस्था को वापस कर दिया. इसके बाद कभी भी गरीब बस्ती के नाम पर जमीन का आवंटन नहीं हुआ. कोलार में रहने वाले प्रमोद कुमार मुद्गल ने इस पूरे फर्जीवाडे़ की शिकायत ईओडब्ल्यू से साल 2012 में की थी.

ये भी पढ़े: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिर विवादों में, टाइम टेबल जारी किया लेकिन परीक्षा लेना ही भूल गया

दूर संचार ग्रहण निर्माण सहकारी समिति के सदस्य है प्रमोद कुमार मुद्गल

उन्होंने बताया कि वह दूर संचार ग्रहण निर्माण सहकारी समिति के सदस्य हैं. मुद्गल ने तत्कालीन समिति के अध्यक्ष दशरथ लाल जोशी से 1988 में 1500 स्क्वायर फीट का प्लॉट लिया था. मुदगल के प्लाट का नामांतरण 1990 में हुआ इसके बाद आवंटित जमीन का कब्जा मुद्गल को नहीं दिया गया और उसकी जगह पर पार्क के लिए आवंटित आरक्षित भूमि पर 12 जमीन के प्लॉट बिना टीएसपी की अनुमोदन के ही कई सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर कर दिए गए.
जांच एजेंसी ने पाया कि दशरथ लाल जोशी ने खुद के नाम पर और पुत्र और बेटे की पत्नी के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराया गया. इस मामले में दशरथ लाल जोशी तत्कालीन दूरसंचार गृह सहकारी समिति सुयश कुलश्रेष्ठ आर्किटेक्ट, टाउन प्लानर के फर्जी वाले का खुलासा हुआ. जोशी और टाउन प्लानर ने मिलकर पार्क और स्लम एरिया के लिए आरक्षित जमीनों को दूसरे सदस्यों को बेच दिया.

Exit mobile version