Vistaar NEWS

MP News: 25 नवंबर से शुरू होगा ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान, निर्मला भूरिया करेंगी शुरुआत

The campaign 'Hum Honge Kamyaab' will begin from 25 November

सांकेतिक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के जरिए जेंडर (लिंग) आधारित होने वाले अपराध को रोकने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी. ये प्रदेश स्तर पर होने वाला अभियान है. इस अभियान की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया 25 नवंबर को करेंगी.

25 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर जेंडर आधारित हिंसा की रोक थाम के लिए जागरूकता अभियान ‘हम होंगे कामयाब’ 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा. महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया 25 नवंबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से सुबह 10 बजे इस अभियान की शुरुआत करेंगी. जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा संवाद विषय पर आधारित दो दिनों की कार्यशाला 25 और 26 नवंबर को आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ें: रामनिवास रावत के इस्तीफा देने के बाद कौन संभालेगा जिम्मेदारी, विदेश दौरे से लौटकर सीएम ले सकते हैं फैसला 

जागरूकता के लिए होगी वर्कशॉप 

वर्कशॉप में सरकारी समन्वय और हितधारकों की जिम्मेदारी के माध्यम से जेंडर आधारित हिंसा का समाधान, सामुदायिक पुलिसिंग, महिला सुरक्षा में सहयोगी दृष्टिकोण, जेंडर आधारित हिंसा को समझना और स्थानीय कार्यान्वयन के लिए कार्य योजनाओं का विकास, पीड़ितों के लिए समर्थन प्रणाली को मजबूत करना. वन स्टॉप सेंटर की भूमिका और मनोवैज्ञानिक प्रभाव ,महिला सुरक्षा को बढ़ावा देना त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र के माध्यम एमपी डायल 100 से अंतर्दृष्टि, महिलाओं की सुरक्षा कानूनों और नीतियों की समझ जैसे विषयों पर पहले दिन विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा होगी.

विश्वविद्यालय स्तर पर होगा जागरूकता अभियान

वर्कशॉप के दूसरे दिन ‘युवाओं की भूमिका बदलाव के वाहक’, पीड़ितों के लिए समर्थन प्रणाली को मजबूत करना, वन स्टॉप सेंटर की भूमिका, तकनीक आधारित जेंडर हिंसा की समझ तथा विश्वविद्यालय स्तर पर महिला सुरक्षा उपाय जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Exit mobile version