Vistaar NEWS

Guna में 16 घंटे से बोरवेल में फंसे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया, 39 फीट की गहराई में फंसा था, हालत नाजुक

The child who fell into a borewell in Guna was rescued safely

गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया

MP News: गुना जिले के राघौगढ़ में बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बच्चा करीब 16 घंटे से बोरवेल में 39 फीट की गहराई में फंसा हुआ था. NDRF और दूसरे बचाव दलों ने बच्चों को बाहर निकाला. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा

राघौगढ़ के पीपल्या गांव में रहने वाला सुमित मीणा (10 साल) शनिवार यानी 28 दिसंबर की शाम को पतंग उड़ा रहा था. पतंग उड़ाते-उड़ाते खेत में पहुंच गया. यहां खेत में एक बोरवेल में गिर गया. जब काफी देर तक सुमित घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया. परिजनों ने सारी बात आस-पड़ोस वालों से बताई. काफी देर तक खोजने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और MP में आज भी होगी बारिश, इन राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरा करेगा परेशान

NDRF और SDRF की टीम ने संभाला मोर्चा

पुलिस को बच्चे की सूचना मिलते ही प्रशासन पीपल्या गांव में पहुंचा. इसके बाद NDRF और SDRF को सूचना दी गई. बोरवेल के समानांतर 45 फीट का गड्ढा बनाया गया. इस टनल से बोरवेल तक पहुंचने में मदद मिली. डॉक्टर्स की टीम ने निगरानी रखी. ऑक्सीजन की पाइप बोरवेल में डाली गई. इससे बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी गई.

बोरवेल में था पानी

बचाव कार्य में बारिश ने बाधा पहुंचाई. मिट्टी गीली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में कैमरा डाला तो बच्चे के बिल्कुल नीचे पानी दिखाई दिया. इस पानी ने चिंता भी बढ़ाई लेकिन बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Exit mobile version