Vistaar NEWS

MP News: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच ग्वालियर में, महाआर्यमन बोले- मेरे दादाजी का सपना पूरा होने जा रहा है

The great Aryaman Scindia spoke to the media about the cricket match.

क्रिकेट मैच के बारे में महान आर्यमन सिंधिया ने मीडिया से बात की.

MP News: भारत – बंगलादेश श्रंखला का पहला टी 20 मैच अब ग्वालियर के नव निर्मित माधवराव सिंधिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने भारत – बांग्लादेश सीरीज का पहला अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच ग्वालियर को मिलने पर बीसीसीआई के चेयरमेन जय शाह को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहाकि हमे 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच मिला है इससे हम बेहद खुश और उत्साहित है. सबकी इच्छा थी कि ग्वालियर के नये क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच हो.

क्रिकेट के साथ मध्यप्रदेश का रिश्ता बहुत गहरा

दरअसल, जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने जय विलास पैलेस स्थित अपने महल में जीडीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की और मीडिया से भी बातचीत की. सिंधिया ने कहा की क्रिकेट के साथ मध्यप्रदेश का रिश्ता बहुत गहरा है उसी का नतीजा है कि यहां इंडिया बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जबलपुर में अनोखी तिरंगा यात्रा, हाथों में तिरंगा लेकर नर्मदा नदी के तेज बहाव में तैरकर निकाली गई यात्रा

आगे आर्यमन ने कहा- इसके लिए मैं जीडीसीए और एमपीसीए के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनकी पूरी टीम ने हमेशा हमे सहायता दी है. सदैव हमारे साथ चली है. सिंधिया ने कहाकि मैं जय शाह जी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जो एमपीएल में यहां आए भी थे. एमपी की जनता चाहती थी कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहां नए स्टेडियम में हो और यह इच्छा पूरी हुई. निसन्देह इसमें मेरे पिताजी ज्योतिरादित्य सिंधिया का सहयोग और योगदान अविस्मरणीय है जिसके बगैर हमे यह मौका नही मिलता. अब हम सब मैच की व्यापक तैयारियों में जुट गए है.

आपको बता दें कि भारत – बंगलादेश श्रंखला का पहला टी 20 मैच अब ग्वालियर के नव निर्मित माधवराव सिंधिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराने का ऐलान किया गया. यह मैच 6 अक्टूबर को होगा. ग्वालियर में 14 साल के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा.

Exit mobile version