Vistaar NEWS

MP News: रीवा में गैंगरेप की घटना के बाद लोगों में डर का माहौल, जिस जगह घटना हुई पुलिस करेगी निगरानी

bhairav baba mandir, rewa

भैरव बाबा मंदिर, रीवा

MP News: रीवा के गुढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के कई दिन बीत गए हैं. घटना में आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को जेल भेज दिया है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस घटना को लेकर लोगों में डर का माहौल है. इस घटना के बाद भैरव बाबा मंदिर में जिस तरह दर्शनार्थियों की भीड़ आया करती थी वह बिल्कुल कम हो गई. अब लोग परिवार के साथ नहीं पहुंच रहे हैं. खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.

लोगों में है दहशत का माहौल- मंदिर के पुजारी

गुढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के बाद लोगों में डर का माहौल तो है ही साथ ही सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ देखी जाती थी लेकिन अब कुछ लोग ही पहुंच रहे हैं. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग बताते हैं कि भैरव बाबा के पास जो पहाड़ है यहां लोग अपने सुकून के पल बिताने के लिए आया करते थे. छुट्टी के दिनों में यहां काफी भीड़ होती थी. इस घटना के बाद हमेशा गुलजार रहने वाले यह पहाड़ वीरान से हो गए. लोगों की उपस्थित कम हो गई है. लोग डर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में चोरी को लेकर जीआरपी की कार्रवाई, यूपी-राजस्थान समेत 12 राज्यों से 154 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस हुई सक्रिय

इस घटना के सामने आने के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हुई है. पुलिस के द्वारा एक बीट बना दी गई है जिसे भैरव बाबा बीट कहा जाएगा. इस बीट में प्रभारी और उसके साथ कुछ आरक्षक रहेंगे, जो मोटरसाइकिल से पहाड़ का भ्रमण करेंगे ताकि लोग सुरक्षित हो सके. प्रशासन का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए गस्त की व्यवस्था गुढ़ इलाके में की गई है. जिले में ऐसी जगह को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर लोगों की आवाजाही कम है. सूनसान इलाके हैं और जहां असामाजिक तत्वों की भीड़ लगती है. उन जगहों पर को चिन्हित कर प्रशासन की तैनाती की जाएगी.

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन को पत्र लिखा- विधायक

विस्तार न्यूज़ से गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा, ‘इस घटना की निंदा की और इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो. इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रशासन को एक पत्र लिखा गया था. जिसके बाद अब वहां पर पुलिस की तैनाती की जा रही है ताकि लोग सुरक्षित हो सके. यह जो पर्यटक स्थल है, बेहद ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है. यहां पर लोग अपने परिवार के साथ पहुंच सके और अपना समय व्यतीत कर सके.’

Exit mobile version