MP News: मध्य प्रदेश में दिवाली की रात कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं. इस दौरान कहीं ट्रक में आग लगी तो कहीं दुकानों और घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है.
सीधी जिले में ट्रक में लगी आग
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां ट्रक में खाना पकाना चालक को भारी पड़ गया. दीपावली की रात ट्रक चालक अपने वाहन के अंदर गैस सिलेंडर पर खाना बना रहा था. इसी दौरान सिलेंडर के कारण ट्रक में आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे ट्रक में लपटें उठने लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिससे अन्य गाड़ियों का भी आवागमन प्रभावित हुआ. इस घटना में ट्रक का कैबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
इंदौर में 25 जगह आगजनी
इंदौर में दिवाली की रात आग लगने की 25 घटनाएं दर्ज की गईं. इस आगजनी में कई वाहन जैसे कार, बाइक, ट्रक और जेसीबी जलकर खाक हो गए. इसके अलावा होटल, कपड़े की दुकान, लकड़ी के गोदाम सहित कई अन्य जगहों पर आग की लपटें उठती दिखाई दीं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि फायर ब्रिगेड ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और किसी को कोई हानि नहीं हुई.
खरगोन के बड़वाह में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग
खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र की महावीर कॉलोनी में भीषण आग की घटना से हड़कंप मच गया. यहां एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और कूलर सहित कई उपकरण जलकर खाक हो गए. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें: MP News: आज 68 साल का हुआ मध्य प्रदेश, PM मोदी-CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
भोपाल में 15 जगहों पर आगजनी की घटनाएं
भोपाल में भी दिवाली की रात कई जगहों पर आग लगी. शहर के द्वारका नगर, कोटरा, जेके हॉस्पिटल के सामने, इतवारा, दस नंबर मार्केट, ग्लोबल फेस-1, और शाकिब नगर सहित 15 जगहों पर आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं. फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.