Vistaar NEWS

‘हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे’, चोरों का धमकी भरा लेटर वायरल, फैली दहशत

mp_chor_letter

चोर का लेटर वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में चोरों का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच दहशत फैलाई हुई है. शहर के सबसे पॉश कॉलोनियों में से एक कॉलोनी में चोरों ने धमकी भरी चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है. इस चिट्ठी में चोर ने लिखा है कि शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

चोरों की चिट्ठी वायरल

मध्य प्रदेश की ग्वालियर जिले की पॉश कॉलोनी सूर्य विहार में पुलिस चोर की चिठ्ठी से काफी हैरान-परेशान है. यहां एक अज्ञात चोर ने शहर की कॉलोनी वासियों को एक चिट्ठी भेजकर चेतावनी दी है.

‘मैं एक चोर हूं…

इस चिट्ठी में लिखा है-‘ मैं एक चोर हूं मुझे चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा. हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे.ट चोर की धमकी भरी चिट्ठी के बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- जनसुनवाई में मां ने Jyotiraditya Scindia से लगाई मदद की गुहार, केंद्रीय मंत्री की मदद से 10 दिन में ओडिशा से मिली गायब बच्ची

जानकारी के मुताबिक पॉश कॉलोनी सूर्य विहार में पिछले एक साल से अज्ञात चोरों का आतंक बना हुआ है. यहां के लोग चोरों के आतंक से इस कदर डरे हुए हैं कि रात को उन्हें जगना पड़ रहा है. चोरों से परेशान कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बीते दिनों चोरों ने एक बार फिर से कॉलोनी में दस्तक दी थी. चोरों की आहट सुनने के बाद उन्हें पकड़ने की कोशिश कि लेकिन चोरों ने पलटवार करते हुए गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मौके से भाग निकले. अब चोरों ने धमकी भरी चिट्ठी भेजी है.

लोगों में फैली दहशत

चिट्ठी मिलने के बाद कॉलोनी के लोग भयभीत हैं. थाना गोला का मंदिर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई है. वहीं, पुलिस का इस मामले में कहना है कि अज्ञात चोर के द्वारा भेजी गई धमकी भरी चिठ्ठी की जानकारी मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टॉपर्स के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान, CM मोहन यादव ने अकाउंट में भेजे 25-25 हजार

Exit mobile version