Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर के तीन इंजीनियरों ने महिला सुरक्षा के लिए बनाई ऐसी खास जैकेट

MP News, Madhya Pradesh, Jabalpur, Women Safety

जैकेट महिलाओं के लिए बॉडीगार्ड का काम करेगी

MP News: आज कामकाजी महिलाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा है. लंबी दूरी के सफर में महिलाओं को कई बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है जिससे महिलाएं असहज हो जाती हैं. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जबलपुर के तीन इंजीनियरों ने मिलकर एक ऐसी जैकेट बनाई है जो महिलाओं के लिए बॉडीगार्ड का काम करेगी.

तस्वीरों में नजर आ रही है यह जैकेट दिखने में जरूर सामान्य लगती है लेकिन यह बेहद खास है. अगर महिला यह जैकेट पहनी है और कोई भी बुरी नीयत से महिला को छेड़ता है. तो यह जैकेट उसे छोड़ेगी नहीं और ऐसा तगड़ा झटका देगी कि वह जीवन भर याद रखेगा. जी हां यह जैकेट कामकाजी महिलाओं और लंबा सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक बॉडीगार्ड का काम करने वाली है.

जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में रजिस्टर्ड जिज्ञासा स्टार्टअप के तीन इंजीनियर ने इस जैकेट को तैयार किया है. जैकेट को बनाने वाली रिया और अदिति बताती हैं कि उन्हें अक्सर लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ता है. सफर के दौरान कई बार असहज करने वाली घटनाएं भी हुई है. ऐसे में रिया और अदिति ने मिलकर वूमेन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैकेट बनाई.जो न केवल महिलाओं को प्रोटेक्ट करेगी बल्कि तत्काल इमरजेंसी नंबर्स पर मैसेज भी भेज देगी.

ग्रुप के सदस्य बताते हैं यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया एक जैकेट है. जो सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए उपयोगी साबित होगा. इस जैकेट में दो विशेषताएं हैं पूरे जैकेट को एक सर्किट से जोड़ा गया है. जब भी महिलाओं को लगे कि वह खतरे में है तो केवल एक बटन दबा दें. जिससे पूरा जैकेट ऑन हो जाएगा और इस जैकेट में करंट प्रभावित होने लगेगा सामने वाला शख्स जैसे ही छूने की कोशिश करेगा उसे तगड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें: MP News: सिंधिया की राज्यसभा सीट पर आ सकता है बाहरी कैंडिडेट, कई दिग्गज नेताओं की दावेदारी

दूसरी विशेषता यह है कि पूरा जैकेट एक सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है जो महिलाओं के इंटरनेट के माध्यम से जुड़ जाएगा यह महिला के स्थान के साथ-साथ इमरजेंसी नंबरों पर भी एक अलर्ट मैसेज भेज देगा. ग्रुप के सदस्य का कहना है इसकी लागत फिलहाल 2500 रुपए आई है लेकिन अगर इसे बड़े स्केल पर बनाया जाएगा तो यह बहुत सस्ती बनेगी। जिससे हर वर्ग की महिला इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं.

वहीं जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर की स्टार्टअप मैनेजर का कहना है की जिज्ञासा स्टार्टअप वूमेन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैकेट महिलाओं के लिए बड़ी उपयोगी साबित होगी। इनक्वेशन सेंटर ऐसी सोच रखने वाले स्टार्टअप को हर तरह की मदद करेगा.

Exit mobile version