Vistaar NEWS

MP News: महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीट पर आज प्रचार करेंगे सीएम, जनता से बीजेपी को वोट देने की करेंगे अपील

cm mohan

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: दो राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके लिए बीजेपी ने अपने कद्दावर नेताओं को मैदान में उतार दिया है. सीएम डॉ मोहन यादव आज महाराष्ट्र के अलग-अलग विधानसभा में प्रचार करेंगे. सीएम धुले जिले की सिंदखेड़ा और छत्रपति संभाजी नगर की छत्रपति संभाजी नगर मध्य विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.

क्या रहेगा कार्यक्रम?

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अभी नई दिल्ली में हैं यहां से देवास जिले के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में बनने वाले सिंथेटिक्स ट्रैक का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम वर्चुअली मौजूद रहेंगे. इसके बाद सीएम महाराष्ट्र के लिए निकलेंगे जहां दो विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.

पहली विधानसभा सीट: दोपहर 12.30 बजे महाराष्ट्र के धुले जिले के सिंदखेड़ा से बीजेपी प्रत्याशी जयकुमार रावल के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.

दूसरी विधानसभा सीट: दोपहर 3.15 बजे छत्रपति संभाजी नगर की छत्रपति संभाजी नगर (मध्य) विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे. यहां यशवंत राव चव्हाण सभागृह में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में सभा करेंगे.

ये भी पढ़ें: भोपाल में साइबर फ्रॉड करने वाले इंटरस्टेट गिरोह का भंडाफोड़; पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीएम झारखंड में भी कर चुके हैं प्रचार

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर हो चुका है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले चरण के लिए धुआंधार प्रचार किया था. चतरा, दुमका, रांची, देवघर और कई जिलों की विधानसभा सीट पर प्रचार किया था. अगले चरण के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा. दोनों राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

हरियाणा में भी किया था चुनाव प्रचार

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रचार किया था. जिन पांच विधानसभा के लिए सीएम ने प्रचार किया था. उन सभी विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव भी बीजेपी ने जीता.

Exit mobile version