Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उछलकर गिरा टीटीई, पहियों के नीचे आने से दोनों पैर कटे

MP News, Madhya Pradesh, Gwalior, Indian Railways, TC,

पहियों के नीचे आने से दोनो पैर कटे

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा देखने को मिला. रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म से गुजर रही नॉन स्टॉप कन्या कुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर मुख्य टिकट निरीक्षक के दोनों पैर कट गए. यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी और रेलवे अफसरों को दी. उन्होंने घायल टीटी को निकाला. घायल की शिनाख्त टीटी राजेश द्विवेदी के नाम से हुई है.

बताया जा रहा है यह मामला सुबह लगभग 9 से दस बजे के बीच का है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में पदस्थ सीटीआई राजेश द्विवेदी ग्वालियर से झांसी के लिए ड्यूटी जा रहे थे. उस दौरान वह जल्दबाजी में चलती ट्रेन कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तभी दुर्घटना का शिकार हो गए.

कन्या कुमारी नामक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज नही हैं. यह ट्रेन यहां से थ्रू निकल रही थी. सिग्नल भी था कि अचानक प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने देखा कि तेज़ गति से जा रही इस यात्री गाड़ी की बोगी से एक व्यक्ति हवा में उछलते हुए नीचे गिरा और उसके पैरों वाला धड़ गाड़ी के पहियों के नीचे आ गया.

यह भी पढ़ें- MP News: बिना देखे ड्राइवर ने खोला गेट, स्कूटी सवार की टकराकर हुई मौत

यह खौफनाक मंजर देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इसकी सूचना पाकर रेलवे , जीआरपी और आरपीएफ के अफसर और कर्मचारी तत्काल दौड़े लेकिन तब तक युवक के दोनो पैर कट चुके थे. घटना के बाद घायल टीटीई बेहोशी की हालत में हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है.

Exit mobile version