Vistaar NEWS

MP News: रीवा में ढाई महीने के बच्चे की मौत का मामला; पति ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

Two and half month old child murdered in Rewa, husband accuses wife of murder

रीवा: पति ने पत्नी पर लगाया बच्चे की हत्या का आरोप

MP News: रीवा जिले के मनगंवा पुलिस थाना क्षेत्र में ढाई महीने के बच्चे की मौत के बाद मां पर हत्या का आरोप लगाया गया है. यह आरोप बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता ने अपनी पत्नी प्रिया गुप्ता पर लगाया है. यह मामला करीब 2 साल पुराना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?

प्रकाश गुप्ता की शादी साल 2021 में सीधी की रहने वाली प्रिया गुप्ता से हुई.  25 अक्टूबर 2022 को बेटे लक्ष्य गुप्ता का जन्म हुआ था. बच्चे की तबीयत ठीक थी. पिता प्रकाश उत्तराखंड में नौकरी में करता है. लेकिन 7 जनवरी 2023 को अचानक प्रकाश को अपने बेटे की मौत की खबर मिली. रात में सोते वक्त बच्चे की मौत हो गई थी. प्रकाश गुप्ता को यह विश्वास था कि बच्चे की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि यह हत्या थी.

ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy की बरसी पर राज्यपाल और सीएम ने संवेदना जताई, श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया

प्रकाश ने बताया कि उसकी पत्नी प्रिया को यह बात पसंद नहीं आई थी कि उसने अपने भाई को 10 लाख रुपये दिए थे. इस पर पत्नी लगातार पैसे देने का दबाव बना रही थी. पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर तनाव बढ़ गया था. प्रिया ने साफ तौर पर कह दिया था कि अगर वह पैसे देंगे तो वह रहेगी या बच्चा.

पत्नी ने कबूल किया जुर्म

करीब ढाई माह बाद मार्च 2023 में प्रिया ने कबूल किया कि उसने बच्चे का मुंह दबा कर हत्या की थी. इसके बाद प्रकाश गुप्ता ने 27 मार्च 2023 को मनगंवा पुलिस थाना पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की. जमीन में दफन बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टम किया गया.

हालांकि, मामले की जांच में दो साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पिता प्रकाश गुप्ता अब भी इंसाफ की उम्मीद में भटक रहे हैं. जबकि पत्नी प्रिया बच्चे की मौत के बाद से मायके में रह रही है.

Exit mobile version