Vistaar NEWS

MP News: कूनो में क्षत-विक्षत हालत में मिले दो शावकों के शव, 5 दिन पहले मादा चीता ‘निर्वा’ ने 4 शावकों को जन्म दिया था

Two cubs born in Kuno National Park died

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: कूनो नेशनल पार्क में 5 दिनों पहले मादा चीता ‘निर्वा’ ने 4 शावकों को जन्म दिया था. इन चार में से दो शावकों के क्षत-विक्षत हालत में शव मिले हैं. नेशनल पार्क के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. वन विभाग की टीम निरीक्षण पर निकली थी जहां उन्हें दो शावकों के शव मिले.

जांच के लिए भेजे गए मृत शावकों के सैंपल

चीता प्रोजेक्ट निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान बाड़े के अंदर कोई अन्य चीता शावक नहीं मिला. इससे पता चलता है कि ‘निर्वा’ ने केवल दो शावकों को जन्म दिया था. दोनों नवजात शावकों की डेडबॉडी का गुरुवार को नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृत शावकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद ही शावकों की मौत की सही वजह पता चलेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

कूनो 12 वयस्क और 12 शावक चीते

वन अधिकारी ने बताया कि ‘निर्वा’ समेत सभी वयस्क चीते और कुनो पार्क में बाकी बचे 12 शावक स्वस्थ हैं. इनमें से 12 शावकों के जीवित रहने के बाद, कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या पिछली बार 24 बताई गई थी. जन्म दिए गए शावकों की संख्या को लेकर अधिकारियों में असमंजस की स्थिति देखी गई.

मुख्यमंत्री ने 4 शावक चीतों के जन्म लेने पर सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके खुशी जाहिर की थी. इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था.

Exit mobile version