MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ दो अफसरों को हटा दिया है. CM सचिवालय से प्रमुख सचिव स्तर के दो IAS अधिकारियों की विभागों में वापसी के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को हटाया गया है. CM मोहन यादव के ओएसडी मनीष श्रीवास्तव और उप सचिव हृदेश कुमार श्रीवास्तव को हटाया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
CM ऑफिस में पदस्थ दो अफसरों को हटाया
मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ CM मोहन यादव के ओएसडी मनीष श्रीवास्तव को हटाकर प्रमुख राजस्व आयुक्त बनाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री के उप सचिव हृदेश कुमार श्रीवास्तव को हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का उप सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
तीन दिन पहले बदले गए थे CM ऑफिस के 2 PS
तीन दिन पहले ही 26 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के दो प्रमख सचिव (PS) का भी ट्रांसफर हुआ था. इनमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यालय के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह को बदल दिया गया था. उन्हें अलग-अलग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया. इस दौरान सीनियर IAS डॉ. राजेश राजौरा को सीएम सचिवालय में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
ये भी पढ़ें- MP के दो जिलों में जनजातीय गौरव दिवस पर होगा भव्य आयोजन, CM मोहन ने किया ऐलान
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई थी. देर रात सरकार ने 26 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया था. इनमें से 11 अधिकारियों के प्रभार भी बदले गए थे. बता दें कि प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है. बड़ी संख्या में अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश SET परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड