उज्जैन: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव उज्जैन पहुंचे. उज्जैन पहुंचकर उन्होने बाबा महाकाल के दर्शन किए. उमेश यादव अपनी पत्नी तानिया वाधवा के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. उमेश ने नंदी हॉल से भस्म आरती देखी और चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. क्रिकेटर उमेश यादव ने कहा कि ”वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आते रहते हैं. आज भी ऐसा योग संयोग बना और वे बाबा महाकाल के दर पर आ गए. उमेश यादव ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की तारीफ करते कहा कि हुए मंदिर में दर्शन की व्यवस्था काफी अच्छी है, मुझे बहुत अच्छे दर्शन हुए.”
ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एमपी में 47 IPS का ट्रांसफर, 9 IAS अफसर भी शामिल
बाबा महाकाल का त्रिनेत्र धारण कर किया गया श्रृंगार
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 16 मार्च शनिवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की सप्तमी के अवसर पर भस्म आरती का आयोजन किया गया. पंडितों ने बाबा महाकाल की प्रतिमाओं का पूजन किया. साथ ही भगवान का जलाभिषेक कर दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया. इसके बाद हरि ओम का जल अर्पित किया गया. आरती के पहले चांदी का मुकुट, रुद्राक्ष और गुलाब के पुष्पों की माला धारण करवाई गई. इस खास मौके पर भस्मआरती में बाबा महाकाल का त्रिनेत्र धारण कर श्रृंगार किया गया और मिष्ठान का भोग लगाया गया. इसके बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म रमाई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.