Vistaar NEWS

Ujjain में आयोजित Young Entrepreneur’s Summit में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले – प्रदेश सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है

CM Mohan Yadav attended the Young Entrepreneur Summit in Ujjain

उज्जैन: यंग एंटरप्रेन्योर समिट में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहे. यहां सीएम यंग एंटरप्रेन्योर समिट (Young Entrepreneur’s Summit) में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि युवा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध मध्यप्रदेश सरकार है. सीएम ने उज्जैन में आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर समिट 2024 में सहभागिता कर विचार साझा किये.

सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए बेहतर अवसरों का सृजन कर रहा है. युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार संकल्पित है. राज्य में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं, रोजगार की गारंटी है.

ये भी पढ़ें: अमरकंटक में अब टूरिस्ट कर सकेंगे हॉट एयर बैलून की सवारी, देख सकेंगे नेचर के शानदार नजारे

‘प्रदेश सरकार उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है’

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. भारत ने उद्यमिता के आधार पर एक अलग पहचान बनाई है. बीते दशकों में भारत की अर्थव्यवस्था कहां से कहां पहुंच गई है. हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. आज भारत 5वें नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

युवाओं में भविष्य को देखने की दृष्टि है- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा तो वो हैं जिनके पैरों में गति है, हाथों में शक्ति है और भविष्य की ओर देखने की उनकी अपनी दृष्टि है. परमात्मा ने यदि यश दिया तो प्रारब्ध 100 फीसदी मिलेगा. दुनिया में सबसे युवा देश भारत है. मुझे इस बात का गर्व है. भारत अपने बढ़ते कदमों से अपनी भूमिका को सिद्ध कर रहा है.

इस कार्यक्रम में यंग एंटरप्रेन्योर शामिल हुए. ये यंग एंटरप्रेन्योर प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए थे. इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल भी मौजूद रहे.

Exit mobile version