Vistaar NEWS

MP News: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे CM मोहन यादव, परिवार सहित की पूजा अर्चना, शाम को निकलेगी शाही सवारी

CM Mohan Yadav offering prayers to Baba Mahakal

बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करते हुए सीएम मोहन यादव

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के मंदिर बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे. यहां सीएम ने परिवार सहित पूजा अर्चना की. नंदी हॉल में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को शाल, प्रसाद और भगवान श्री महाकालेश्वर का चित्र भेंटकर सम्मान किया. आज सोमवती अमावस्या है. इसी मौके पर उज्जैन में भाद्रपद की कृष्ण पक्ष अमावस्या के योग में बाबा महाकाल की छठवीं सवारी निकाली जाएगी. जिसमे शाम 4 बजे राजाधिराज महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव बोले- विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जातियों के नागरिकों को मिलेगा विकास का पूरा लाभ

सवारी के दौरान 6 स्वरूपों में दर्शन देंगे महाकाल

आज बाबा महाकाल अपने भक्तों को एक साथ 6 स्वरूपों में दर्शन देंगे. सवारी 6 घंटे बाद रात 10 बजे वापस महाकाल मंदिर लौटेगी. इस दौरान 7 किलोमीटर तक निकलने वाली इस सवारी में 70 भजन मंडलियां ‎शामिल होंगी. डिंडौरी और अनूपपुर का जनजातीय ‎समूह सहभागिता करेगा.

इससे पहले इस बार बाबा महाकाल की पहली सवारी 22 जुलाई को निकली थी. उसके बाद क्रमश: 29 जुलाई को दूसरी, 5 अगस्त को तीसरी, 12 अगस्त को चौथी, 19 अगस्त को पांचवीं और भादौ मास में छठवीं सवारी 26 अगस्त को निकाली गई थी.

Exit mobile version