Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव के अंतिम दर्शन के लिए उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब, शिप्रा तट पर हुआ अंतिम संस्कार

The last rites of CM Mohan Yadav's father Phoolchand Yadav were performed.

सीएम मोहन यादव के पिता फूलचंद यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

MP News: बीते मंगलवार को प्रदेश के सीएम मोहन यादव के पिता का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई. जिसकी जानकारी मिलते ही सीएम फौरन ही भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गये. सीएम यादव के पिता का अंतिम संस्कार आज बुधवार को उज्जैन में हुआ. दरअसल सीएम मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते वह उज्जैन के फ्रींगज स्थित अस्पताल में एक हफ्ते से भर्ती भी थे.

बीमार होने की जानकारी मिलते ही बीते सोमवार को प्रदेश के केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम यादव के पिता का हाल जानने उज्जैन के अस्पताल गये थे, और रविवार को सीएम खुद पिता का हाल जानने उज्जैन गये थे. इस बात की जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया के जरिये X पर शेयर किया है.

ट्वीट कर लिखा- आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे

सीएम मोहन यादव ने लिखा, “परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है. पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे. पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन….!!”

उज्जैन में हुआ अंतिम संस्कार

जानकारी मिलते ही सीएम फौरन ही भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गये थे. वहीं आज सीएम के पिता का उज्जैन में ही अन्तिम संस्कार किया गया. सीएम यादव के पिता के निधन पर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बुधवार सुबह 11.30 बजे गीता कॉलोनी,अब्दालपुरा से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई और अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास किया गया. अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए.

Exit mobile version