Vistaar NEWS

MP News: महाकाल मंदिर में फर्जी दर्शन करवाने का मामला, दो आरोपियों पर कार्रवाई

Case of providing fake darshan in Mahakal temple

महाकालेश्वर मंदिर (फाइल फोटो)

MP News: उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में फर्जी तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने का मामला नहीं थम रहा है. फर्जी तरीके से दर्शन करवाने के मामले में पुरोहित प्रतिनिधि भी शामिल हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश और गुजरात से आए 10 श्रद्धालुओं को फर्जी तरीके से दर्शन कराने का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंदिर पुजारी प्रतिनिधि और एक अन्य को रंगे हाथ पकड़ा.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

दोनों आरोपियों को महाकाल पुलिस थाने भेजा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने पर ADM,SDM, तहसीलदार, महाकाल मंदिर प्रशासक समेत सभी 10 फरियादियों को आवेदन देने के लिए भेजा गया है. ADM अनुकूल जैन ने बताया कि, कलेक्टर नीरज सिंह रोजाना की तरह सुबह दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान नंदी हॉल में 10 श्रद्धालु उन्हें दर्शन करते हुए नजर आए. कलेक्टर ने सभी श्रद्धालुओं से बातचीत कर जाना की वह नंदी हॉल तक कैसे पहुंचे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में लगातार कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन जारी, आज चौथे दिन क्यों नल और टोंटी लेकर पहुंचे विधायक

इस पर श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और एक अन्य व्यक्ति लेकर आए हैं. उसने प्रति व्यक्ति 1,100 रुपये लिये और भगवान महाकाल को जल अर्पित करने का झांसा दिया. आरोपियों और भक्तों को महाकाल पुलिस थाना भेज दिया

Exit mobile version