Vistaar NEWS

MP News: सरकारी स्कूल में फूड पॉइजनिंग, बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया और शुरू हो गया पेट दर्द, 30 बीमार

24 children fall ill after midday meal in Ujjain

उज्जैन में मध्यान्ह भोजन के बाद 24 बच्चे बीमार

MP News: सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं. जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला उज्जैन से सामने आया है. उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. यहां फूड पॉइजनिंग से ग्राम आमड़ी कटन के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के 30 बच्चे बीमार हुए हैं. दोपहर 1:30 बजे भी महिदपुर के शासकीय प्राथमिक स्कूल में बनाए गए भोजन को करने के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और कुछ बच्चे उल्टियां करने लगे. स्कूल में स्थितियां यह बन गईं कि लगभग 24 से अधिक बच्चे उल्टी और पेट दर्द से तड़पने लगे.

ये भी पढ़े: मुहाने पर लोकसभा चुनाव 2024, युवा वोटरों को लुभाने के लिए अग्निवीर योजना पर राजनीतिक दलों के बीच घमासान

उल्टी और खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया: डॉ. अरुण कुशवाह

महिदपुर शासकीय अस्पताल के डॉ. अरुण कुशवाह के मुताबिक कि दोपहर लगभग 24 बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जिन्हें पेट दर्द और उल्टी की परेशानी थी. पूछने पर बताया गया कि इन बच्चों ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन किया था, इसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया गया. इसके बाद वर्तमान में बच्चों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. वहीं उल्टी और खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस तक पहुंच चुकी है.

Exit mobile version