MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे बिल्डर पीयूष चोपड़ा को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोपड़ा के ड्रिम्स कालोनी स्थित घर पर गुरुवार देर रात छापेमारी कर नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान 14.58 करोड़ रुपये नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, पांच मैक-मिनी, एक आईपैड, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सिमें, दो पेन ड्राइव, तीन मेमोरी कार्ड तथा बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें: जबलपुर से बेंगलुरु के लिए शुरु होगी फ्लाइट, 1 सितंबर से मिलेगी इंडिगो की बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी से पहले चोपड़ा मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. वहीं, शनिवार को पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 20 जून तक डिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस टीम जांच के लिए पंजाब के लुधियाना भी रवाना हो गई है. सायबर सेल पीयूष चोपड़ा के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जांच में जुटी है.