Vistaar NEWS

स्ट्रीस डॉग्स के हमले के बाद उमा भारती ने लिखा सीएम को पत्र, कहा- गरीबों के बच्चों को कुत्ते खा रहे हैं, ये कलंक है

uma bharti

उमा भारती

MP News: राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमले के बाद पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सात महीने के बच्चे के हाथ को कुत्ते को खा जाने के मामले को देश पर कलंक बताया है.

उमा भारती ने लेटर में 10 जनवरी को मिनाल रेसीडेंसी में 7 महीने के मासूम केशव की मौत का जिक्र किया है, जिसको केशव को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार दिया था. वहीं होशंगाबाद रोड में बच्चे की मौत कुत्ते के काटने के बाद इलाज के दौरान हो गई थी.

क्या लिखा है पत्र में

उमा भारती ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है, “पूरे प्रदेश में खासकर भोपाल में श्वानों के द्वारा लोगों के काटने या बच्चों को खा जाने के प्रकरण आपकी जानकारी में होगा. भोपाल में जिन दो बच्चों को कुत्तों ने खा लिया, वह मजदूर एवं अत्यधिक साधनहीन परिवार हैं. उनसे बात करते समय यह सामने आया कि निर्माण कार्यों में लगी कंपनियां अपने यहां पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों एवं स्त्रियों के संबंध में हमारी सरकार की बनाई श्रमिक नीति का स्वयं पालन नहीं कर रही हैं. जिस प्रकार से निर्माण स्थल पर कार्यरत मजदूर दंपत्ति के 7 माह के बच्चे को कुत्तें खींचकर ले गए और उसे खा लिया, वह एक आपराधिक लापरवाही कंपनी की भी है. यह क्रिमिनल नेग्लिजेंसी का केस है. हमारे देश में गरीबों के जिंदा बच्चों को कुत्ते खा जाए, यह हमारे पूरे देश और समाज की व्यवस्था के लिए कलंक है.”

ये भी पढ़ें: MP News: खंडवा में कांग्रेस पार्षदों ने मांगी भीख, विकास कार्यों के लिए इकट्ठा किया पैसा

दंड की मांग

उमा भारती ने पत्र में आगे लिखा कि हम आप सभी पशु-पक्षी और प्रकृति प्रेमी हैं. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप एक व्यावहारिक समाधान इस समस्या का अवश्य निकालिए और इस समाधान में दिक्कत बनने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को तुरंत कार्रवाई करके नियमानुसार कठोरतम दंड दीजिए.

उमा भारती के लेटर के बाद कार्रवाई भी शुरू

उमा भारती ने बताया कि पत्र लिखने के बाद सीएम ऑफिस से एक्शन भी ले लिया गया है. मुझे भोपाल कलेक्टर का फोन आया और मैं इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगी. हम मिलकर इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.

Exit mobile version