Vistaar NEWS

MP News: विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स, 15 को उमंग सिंघार और 16 को कमलनाथ कांग्रेस विधायकों को देंगे डिनर

Umang Singhar and Kamal Nath will give dinner to Congress MLAs

उमंग सिंघार और कमलनाथ कांग्रेस विधायकों को डिनर देंगे

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक रहेगा. सत्र के लिए सरकार और विपक्ष दोनों तैयारियों में जुट गए हैं. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ कांग्रेस विधायकों को डिनर देंगे.

15 दिसंबर को उमंग सिंघार देंगे डिनर

विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इसके एक दिन पहले यानी 15 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधायकों को होटल पलाश में डिनर देंगे. इसके साथ ही कमलनाथ भी अपने सरकारी आवास पर विधायकों को डिनर देंगे. 15 दिसंबर को कांग्रेस विधायक की बैठक भी आयोजित की जाएगी.इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के दौरान 5 किमी के दायरे में नहीं होंगे प्रदर्शन, आदेश जारी, 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी सदन का घेराव

असल वजह क्या है डिनर पॉलिटिक्स के पीछे

कांग्रेस के इस डिनर पॉलिटिक्स के पीछे कई सारी वजह हैं. इनमें से एक है कि कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखना. विधायकों को फूट से बचाने के लिए ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी की छवि साफ-सुथरी दिखे और लोगों को कांग्रेस के प्रति अच्छाई बनी रहे. बीना विधायक निर्मला सप्रे और रामनिवास रावत से सीख लेकर कांग्रेस अपनी पार्टी को एकजुट करना चाह रही है.

16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव

कांग्रेस ने 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. पहले अपने विधायकों और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ पैदल मार्च किया जाएगा फिर सदन का घेराव करेंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है और अपने किए गए दावों पर सफल नहीं हो पाई है. कानून व्यवस्था बिगड़ रही, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं और किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है.

Exit mobile version