Vistaar NEWS

MP News: उमंग सिंघार ने हरियाणा में पढ़ रहे छात्र का वीडियो जारी किया; बोले- दोनों राज्यों में BJP की सरकार फिर भी प्रताड़ित किया जा रहा

Umang Singhar released a video of a student studying in Haryana and accused the MP government

एमपी के छात्र को हरियाणा में किया जा रहा है प्रताड़ित

MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट का एक वीडियो जारी किया. सोशल साइट एक्स (X) पर जारी किए वीडियो के साथ-साथ आरोप लगाते हुए लिखा कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. इसके बाद भी विद्यार्थियों को परेशान किया जा रहा है.

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हरियाणा में मध्य प्रदेश के छात्र को क्षेत्रवाद और भाषा के नाम पर प्रताड़ित करने की जिम्मेदारी किसकी. पढ़ने के लिए हरियाणा गए मध्य प्रदेश के छात्रों को वहां जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, वो गंभीर बात है. उन्हें कचरा कहा जाता है, गोली मारने के लिए धमकाया जाता है. हरियाणा सरकार, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और यहां तक कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी इन छात्रों की मदद नहीं करता.

ये भी पढ़ें:  मुरैना के एक घर में ब्लास्ट; हादसे में 2 की मौत और 5 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पोस्ट में आगे लिखा कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. फिर क्या कारण है कि एमपी के छात्रों की परेशानी को हल करने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा. हरियाणा के सीएम और शिक्षा मंत्री को चाहिए कि मध्य प्रदेश के छात्रों को प्रताड़ना से बचाएं. डेढ़ साल में 10-11 बार ऐसी घटनाएं हुई. मामला गंभीर है जिसका निपटारा किया जाना जरूरी है. मोहन बाबू आपको खबर मिले तो थोड़ी चिंता इस मामले पर भी कीजिए.

आखिर क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक विद्यार्थी का वीडियो जारी किया. ये विद्यार्थी विदिशा जिले का रहने वाला है जो हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. वीडियो में छात्र ने बताया कि उसे यहां क्षेत्रवाद के नाम पर धमकाया जाता है. हरियाणवी गाने सुनाये जाते हैं. जान से मारने की धमकी देते हैं. इसके साथ ही उससे दुर्व्यवहार किया जाता है. छात्र ने ये भी कहा कि कोई मदद करने को तैयार नहीं है. मध्य प्रदेश के सीएम से छात्र ने मदद की गुहार लगाई है.

Exit mobile version