Vistaar NEWS

MP News: उमंग सिंघार ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए बीजेपी

Umang Singhar targeted BJP over Vijaypur defeat

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट को रिट्वीट करके सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर लिखा कि सारी ताकत लगाकर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी.

 

राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना- उमंग सिंघार

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि MP के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है. सारी ताकत लगाकर भी बीजेपी अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी… क्योंकि, दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है. बीजेपी ने मंत्री पद का लालच देकर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को खरीदा. उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई.

जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है. BJP को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते. अच्छा होगा बीजेपी अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया था तंज

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल यानी 24 नवंबर को सोशल मीडिया एक्स(X) पर विजयपुर उपचुनाव को लेकर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है. ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी.

अखिलेश यादव की पोस्ट को रिट्वीट करके उमंग सिंघार ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बच्चों को पढ़ाया जाएगा यातायात का पाठ, पुलिस मुख्यालय स्कूली छात्रों को बांटेगा 87 लाख किताब

विजयपुर उपचुनाव 2024 की स्थिति

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए. 23 नवंबर को मतगणना की गई. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले और रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 7 हजार 364 रहा.

Exit mobile version