Vistaar NEWS

MP News: एमपी से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन, मोदी कैबिनेट में हैं इकलौते ईसाई मंत्री

Union Minister George Kurien from MP was elected unopposed to Rajya Sabha.

एमपी से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.

MP News: मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद खाली हुई एक सीट पर आज भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्य मंत्री जार्ज कुरियन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. मैदान में उनके सामने उतरे दूसरे उम्मीदवार कांतदेव सिंह द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद यह स्थिति बनी है. मध्यप्रदेश में राज्यसभा की एक रिक्त सीट पर कुलदीप बेलावत और जार्ज कुरियन ने भाजपा की सीट से नामांकन पत्र जमा कराया था.

वहीं कांतदेव सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा कराया था. आज मंगलवार को नाम वापसी का आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की 22 अगस्त को हुई जांच के दौरान कुलदीप बेलावत का नामांकन पत्र निरस्त हो गया था. वहीं कांतदेव सिंह अपना नामांकन पत्र वापस ले चुके है. इस तरह राज्यसभा की रिक्त सीट पर अब मध्यप्रदेश में भाजपा की ओर से एकमात्र उम्मीदवार जार्ज कुरियन ही मैदान में शेष रह गए है.

ये भी पढ़ें: MP में आठ महीने बाद भी प्रभार के जिलों में मंत्रियों की समीक्षा बैठकों का इंतजार, जानिए इनसाइड स्टोरी

अब दोपहर तीन बजे नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चूंकि एक ही उम्मीदवार मैदान में है तो जार्ज कुरियन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे. यदि कुरियन के अलावा और कोई उम्मीदवार मैदान में शेष होता तो तीन सितंबर को सुबह नौ से चार बजे के बीच मतदान होता लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं रह गई है.

इसके लिए उन्हें मतगणना स्थल पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने का प्रमाणपत्र लेने आना होगा या अपने अधिकृत सदस्य को भेजना होगा. उपचुनाव राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद शेष अवधि के लिए हुआ है. इसलिए जार्ज कुरियन मध्यप्रदेश में राज्यसभा के लिए 21 जून 2026 तक सदस्य बने रहेंगे. इसके बाद उन्हें फिर से राज्यसभा या लोकसभा की सदस्यता लेने के लिए चुनाव लड़ना होगा. तभी वे मंत्री बने रह सकेंगे.

मध्य प्रदेश से कई दावेदार लेकिन साउथ के खाते में गई सीट

मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद एल मुर्गन पहले ही चुने जा चुके हैं. दूसरे राज्यसभा सांसद जॉर्ज कुरियन हैं. मध्य प्रदेश से कई नेता दावेदारी कर रहे थे लेकिन केंद्रीय हाई कमान ने केरल के जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया. मोदी कैबिनेट में इकलौते केंद्रीय मंत्री ईसाई जॉर्ज कुरियन बनाए गए हैं. उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाया गया है. मध्य प्रदेश के कोटे से अब तक मोदी कैबिनेट में 7 मंत्री शामिल हो चुके हैं.

Exit mobile version