MP News: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024 पेश कर दिया है. बता दें कि लोकसभा में मंगलवार को संसद में मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश हुआ. इस बजट में बिहार से लेकर आंध्र प्रदेश तक के लिए कई बड़े ऐलान हुए हैं. इसके साथ ही युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए भी मोदी सरकार कई सारी बड़ी योजनाएं लेकर आई हैं. अब बजट को लेकर कई नेताओं के प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान भी सामने आया है.
#WATCH | Post Budget 2024: Union Minister Jyotiraditya Scindia says “…Every sector from agriculture, rural development, education, healthcare has been kept focussed in the budget…In the last 1 years, BSE Sensex has increased 20,000 points. Our economic growth has reached… pic.twitter.com/LWRJQDGYaR
— ANI (@ANI) July 23, 2024
यह भी पढ़ें- MP News: रीवा में सड़क का विरोध कर रही थीं दो महिलाएं, दबंगों ने डंपर से मुरूम डालकर जमीन में गाड़ दिया, Video
Budget में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया
केंद्रीय बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, बजट में कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा से लेकर हर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित रखा गया है. पिछले 1 साल में बीएसई सेंसेक्स 20,000 अंक बढ़ा है। हमारी आर्थिक वृद्धि” 8.2% तक पहुंच गई है, जिसने विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि “एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत के लिए पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है. प्रधानमंत्री जी की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में भारत निश्चित रूप से एक विकसित भारत का रूप धारण करे वो इस बजट का मुख्य अंश है.