Vistaar NEWS

MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का दिखा जुदा अंदाज, अपनी गाड़ी से घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

First aid was given in the ambulance of Shivraj Singh's convoy and later sent to the hospital.

शिवराज सिंह की काफिले की एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार कराया और बाद में अस्पताल भेज दिया गया.

MP News: बुधनी कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोए, ये कहावत उस समय सही साबित हुई जब मध्यप्रदेश के स्टेट हाइवे बुधनी रहटी मार्ग पर एक महिला अपने पति के साथ बाइक से आते हुए सड़क पर गिर गई, अब आसपास कोई न होने की वजह से वह दर्द से कराह रही थी. मदद करने बाला दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा था तभी घायल महिला की मदद के लिए उनका भाई शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए और महिला की मदद की.

मदद के लिए रुकवाया काफिला

दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधनी में कार्यक्रम था जहां उन्होंने अपनी बहनों से राखियां बंधवाते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी. कार्यक्रम के बाद बुधनी से रहटी की ओर जा रहे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला उस दौरान उसी रोड से गुजर रहा था. तो काफिले की गाड़ी में सवार शिवराज सिंह चौहान की नजर जैसे ही दर्द से कराह रही अपनी बहन पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रुकवा दी.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर 3 युवकों ने युवती से किया गैंग रेप, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

एंबुलेंस से भेजा अस्पताल

गाड़ी से उतर कर एक भाई की तरह शिवराज सिंह चौहान अपनी बहन के पास पहुंचे और उसके हाल चाल जानने के साथ ही मानवता की मिशाल पेश करते हुए अपनी काफिले की एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार कराया और बाद में अस्पताल भेज दिया गया. इस पूरी घटना को शिवराज जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए. जरूरत मन्दो की मदद ईश्वर की सेवा है. के कैप्शन को लोग बड़ी संख्या में सराह रहे हैं और उनके इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं.

Exit mobile version