Vistaar NEWS

MP News: प्रॉपर्टी डीलर की किडनैपिंग, मांगी 10 करोड़ की फिरौती, विदेश घुमाया और फिर छोड़ दिया

mp news

कोलार थाना, भोपाल

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इस बीच एक प्रॉपर्टी डीलर की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. यूपी और चंबल के बदमाशों ने मिलकर कोलार में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर लिया. आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी की. पहले प्रॉपर्टी डीलर से 10 करोड़ रुपए मांगे. फिर 30 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को पूरी कहानी बताई. जानें क्या है पूरा मामला-

कोलार पुलिस ने बताया कि फरियादी ऋचा गौर ठाकुर के पति नीतेश सिंह ठाकुर का संजय राजावत, पंकज परिहार, हेमंत चौहान, ओम राजावत उर्फ अन्नू, आकाश राजावत और कुछ लोगों ने मिलीभगत से बंदुक की नोक पर अपहरण किया.  मारपीट कर 10 करोड़ रुपए मांगे और जान से मारने की धमकी देते हुए 30 लाख रुपए लिए, प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने बताया कि संजय राजावत पुत्र दशरथ राजावत उसके पति का परिचित है. उसने पहले नीतेश के साथ कुछ जमीन के सौदे किए हैं. संजय राजावत के साथ ही उनके परिचित पंकज परिहार, हेमंत चौहान उर्फ हनी, अन्नू राजावत व आकाश राजावत का हमारे घर व ऑफिस मे आना-जाना रहता था, जिस कारण इन सभी लोगों से परिचय था.

नीतेश ने करीब एक महीने पहले बिलखिरिया खुर्द भोपाल स्थित 14.77 एकड़ जमीन रुद्राक्ष बिल्डर ( देवेन्द्र चौकसे ) को विक्रय की थी. इसके पैसे मिलने की जानकारी संजय राजावत, पंकज परिहार, हेमंत चौहान, ओम राजावत उर्फ अन्नू, आकाश राजावत को थी. इस जमीन के पैसे में से संजय राजावत हमसे 10 करोड़ रुपए हिस्सा मांग रहे थे. इस जमीन में संजय राजावत या उसका कोई भी आदमी उनके पति का पार्टनर नहीं था. मात्र एक-दो बार उनके पति के साथ जमीन के सौदे के समय उनके साथ गए थे. इस कारण संजय राजावत उनसे जबरदस्ती 10 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था, जिसे  पैसे देने से इंकार कर दिया था.

संजय 10 करोड़ रुपए देने के लिए दबाव बनाने लगा. उन्होंने पैसे देने से मना किया तो काफी बहस के बाद पंकज ने  नीतेश से कहा कि ठीक है संजय और तुम्हारा मामला है. तुम लोग निपटा लेना. इसके बाद पंकज ने नीतेश को बैंकॉक घुमने के लिए तैयार कर लिया. इस पर मेरे पति नीतेश ने पंकज की बात पर भरोसा कर 22/10/2024 को उसके साथ बैंकॉक घुमने चला गया. बैंकॉक से वापिस आकर 27/10/2024 को नीतेश ने अपनी पत्नी को दिल्ली से फोन करके बताया कि वह दिल्ली से पंकज के भांजे अंकित परिहार की सगाई में ग्वालियर जा रहा है. उसी तारीख की रात को लगभग 11 बजे जब ऋचा ने अपने पति तो फोन लगाया तो नीतेश का फोन बंद आ रहा था. उसी रात हेमंत चौहान उर्फ हनी ने कॉल कर नीतेश से मेरी बात कराई. इसके बाद 28/10/2024 को सुबह लगभग 9 बजे नीतेश ने वाॉट्सऐप मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि वह पंकज के गांव पिपरौली गडिया (उ.प्र.) में है और पैसे की व्यवस्था करने से संबधित मैसेज करते हुए कॉल करने से मना किया था.

ये भी पढ़ें- MP News: बैंक ऑफ इंडिया में 2.83 करोड़ रुपये का घोटाला; मैनेजर बर्खास्त, 26 पहचान वालों को पहुंचाया था फायदा

‘भाभी तुम्हारे पति दो दिन से हमारे कब्जे में हैं, अब तो समझ जाओ’

इसके बाद 28/10/2024 को शाम लगभग 7 बजे वॉट्सऐप कॉल कर संजय सिंह राजावत ने ऋचा से कहा कि वह अपने भाई आकाश को उसके पास भेज रहा है. वह उसको 30 लाख रुपए दे.  मना करने पर संजय सिंह राजावत ने मुझे धमकी भरे लहजे में कहां कि भाभी तुम्हारे पति दो दिन से हमारे कब्जे में है अब तो समझ जाओ, पैसे नही दोगी तो हम नीतेश को जान से खत्म कर देंगे.उन्होंने उसती नीतेश से बात कराई तो नीतेश ने डरे हुए लहजे में रोते हुए कहा कि संजय के भाई को पैसे दे दो नहीं तो यह लोग उसे जान से खत्म कर देंगे. उसी दिन शाम लगभग 7.30 बजे आकाश राजावत ने आदिनाथ ज्वेलर्स के पास सर्वधर्म कोलार रोड पर आकर कॉल किया और लोकेशन बताई, जिस पर उसने अपने कर्मचारी अतुल बघेल के साथ जाकर आकाश राजावत को 30 लाख रुपए दिए. इस दौरान ऋचा ने वीडियो भी बनवा लिया.

सुबह 4 बजे घर में किया डिलेवर, डरा हुआ है अब परिवार

इसके बाद 29 अक्टूबर को नीतेश सुबह लगभग 4 बजे घर आया और पूरी कहानी बताई. नीतेश ने बताया कि पंकज परिहार योजना के अनुसार उन्हें भरोसे में लेकर बैंकॉक घुमाने के बहाने से लेकर गया. इसके बाद नीतेश को दिल्ली से ग्वालियर ले गया और मुरैना टोल नाके के पास संजय राजावत, पंकज परिहार, हेमंत चौहान व अन्नू राजावत ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर बंदूक अड़ाकर, मारपीट करते हुए अपहरण कर 10 करोड़ की मांग करने लगे.  30 लाख रुपए देने के बाद 29/10/2024 को सुबह करीब 4 बजे घर पर छोड़कर गए. वह लोग लगातार उनकी रैकी कर रहे हैं और लगातार धमकी भी दे रहे हैं कि पुलिस में रिपोर्ट की तो वे खत्म कर देंगे.

शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Exit mobile version