Vistaar NEWS

MP News: आर्टिकल 370 को लेकर हंगामे के बीच वीडी शर्मा का हमला, कहा- कांग्रेस को नहीं चाहिए अमन-चैन और रोजगार…

mp news

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

MP News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.  उन्होंने कहा कि PM मोदी जी ने धारा 370 हटाने का संकल्प था उसे पूरा किया. दलित विरोधी धारा 370 हटाने का काम बीजेपी ने किया. कांग्रेस को अमन-चैन नहीं चाहिए, नौजवानों को रोजगार नहीं चाहिए.

कांग्रेस पर बोला हमला

वीडी शर्मा ने कहा- ‘जम्मू कश्मीर सरकार धारा 370 हटा कर दलितों का विकास रोक रही है. जम्मू कश्मीर में गुर्जर और अन्य भाइयों को आरक्षण देने का काम बीजेपी ने किया है. जम्मू कश्मीर सरकार धारा 370 हटाकर आरक्षण खत्म करना चाहती है. जम्मू कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगे का अपमान होता था. आज वहां आज शान से तिरंगा लहराता है. अमन-चैन के साथ जनता जम्मू कश्मीर में रह रही है. कांग्रेस को अमन-चैन नहीं चाहिए, नौजवानों को रोजगार नहीं चाहिए. उन्हें तो चाहिए पत्थर, लो पत्थर पटको. ‘

‘अमन-चैन समाप्त करने का प्रयास’

उन्होंने आगे कहा- ‘जम्मू कश्मीर की सरकार में कांग्रेस युवाओं को पत्थर बाजी की तरफ ले जा रही है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को तो नौजवान हाथ में पत्थर ले और पत्थर पटके ये चाहिए. भारत माता का अपमान करो. कांग्रेस के समर्थन से नेशनल कांफ्रेंस धारा 370 हटाने के लिए प्रस्ताव ला रही है. देश विरोधी ताकतों को इस तरह का प्रस्ताव लाकर पाकिस्तान को ताकत देने का काम करने वाले हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर पाकिस्तान को ताकत देने का प्रयास जम्मू कश्मीर में अमन-चैन समाप्त करने का प्रयास कांग्रेस कर रही है.’

ये भी पढ़ें- 10 हाथियों की मौत की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब एक हाथी का बच्चा हुआ बीमार

इसके अलावा कटनी में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के विवाद पर भी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा-‘ इस प्रकार की घटनाएं करने का अधिकार न किसी कार्यकर्ता को है, न किसी व्यक्ति को है लेकिन पुलिस को भी नहीं है. पुलिस सामान्य किसी विद्यार्थी पर इस प्रकार से बात करेगी तो वह भी नहीं चलेगा. कभी किसी उत्तेजना में कभी किसी ने कुछ कह दिया तो हम तत्काल संज्ञान में ले रहे हैं, लेकिन संबंधित व्यक्तियों को भी आदर करना चाहिए.’

‘कांग्रेस समोसे ही खा रही है’

हिमाचल प्रदेश में समोसे और केक को लेकर मचे बवाल के मुद्दे पर वीडी शर्मा ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री समोसे खाने में व्यस्त हैं. कांग्रेस समोसे ही खा रही है. उसे 370 के मुद्दे पर चिंता नहीं है. कांग्रेसी समोसा-कचौड़ी वाली बात ही करते हैं.

ये भी पढ़ें-  कीड़े-कॉकरोच के बाद अब छिपकली: समोसे में आलू के साथ निकली छिपकली, खाते ही तबीयत खराब

Exit mobile version