Vistaar NEWS

MP News: बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क

VD Sharma in Ujjain

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए.

VD Sharma: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. अब चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. चौथे चरण में प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. उज्जैन में भी 13 मई को मतदान होगा लेकिन इससे पहले नेता प्रचार में जुटे हुए है. 9 मई को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद बाबा महाकाल की शरण में विधि-विधान के साथ बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया.

डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से मतदान की अपील की

बता दें कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए. उन्होंने वार्ड क्रमांक 8 में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. घर-घर जाकर पर्चियां वितरित की उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गम मौजूद रहे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बड़ी बहन उज्जैन की सभापति कलावती यादव भी मौजूद रही. डोर टू डोर जाकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने अपील की.

ये भी पढ़ें: भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने दुर्लभ बीमारी “न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर” का किया इलाज, 39 साल के युवक की बचाई जान

कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ

विस्तार न्यूज़ खास बातचीत करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि मालवा निमाड़ अंचल की सभी सीटों से भाजपा के पक्ष में रहेगी. इस बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा, शर्मा जैसे ही वार्ड क्रमांक 8 में पहुंचे तो सबसे पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जोरदार स्वागत सत्कार किया.

Exit mobile version