MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन में आयोजित होने वाले कालिदास समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर वे महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में दर्शन के लिए भी जाएंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर उज्जैन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए जोर-शोर से तैयारी
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बुधवार को महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. वहीं महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कर्मचारियों के साथ बैठक की. सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में किया चुनाव प्रचार; कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले- महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया
उज्जैन में दो घंटे रहेंगे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति धनखड़ उज्जैन में लगभग दो घंटे रहेंगे. उनका आगमन 12 नवंबर को दोपहर दो बजे होगा और चार बजे वापस लौटने का कार्यक्रम है. हालांकि, उनके दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति सबसे पहले महाकाल मंदिर में दोपहर दो बजे दर्शन करेंगे. मंदिर में दर्शन के बाद तीन बजे कालिदास समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे.
स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी दी कि उप राष्ट्रपति के आगमन पर मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी. महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के गर्भगृह और नंदी हाल को फूलों से सजाया जाएगा. उप राष्ट्रपति के लिए मंदिर में नए बने शिखर दर्शन क्षेत्र के नीचे एक ग्रीन रूम तैयार किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए मंदिर में रेड कार्पेट बिछाया जाएगा. उप राष्ट्रपति गर्भगृह के भीतर जाकर महाकाल के दर्शन करेंगे.