Vistaar NEWS

Baba Bageshwar से छोटे भाई ने खत्म कर दिए रिश्ते? क्या है वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

Video of Baba Bageshwar's brother goes viral

बाबा बागेश्वर के भाई का वीडियो वायरल

MP News: बाबा बागेश्वर के भाई शालिग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा करते हुए दिखाई दे रहे है कि वे बागेश्वर धाम और बागेश्वर महाराज से रिश्ता तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x) पर वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें वायरल वीडियो का खंडन किया गया है.

‘छवि धूमिल करने के लिए माफी मांगते हैं’

वायरल वीडियो में बाबा बागेश्वर के भाई कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे कारण बागेश्वर धाम और बाबा की, सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है. उस विषय को लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से क्षमा मांगते हैं. लेकिन आज से हमें और हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और महाराज से न जोड़ा जाए. क्योंकि हमने उनसे आजीवन पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: MP पुलिस ने किया इंटरस्टेट साइबर ठगों का पर्दाफाश, 16 राज्यों में फैला रखा था जाल, 3 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

आगे कहा कि आज से उनसे हमारा कोई रिश्ता और संबंध नहीं है. इसकी जानकारी हमने जिला फैमिली कोर्ट में दी है. एक कॉपी हमारे पास भी है. आपसे निवेदन है कि हमारे किसी भी विषय को धाम और महाराज से न जोड़ें. सभी संबंध समाप्त हो चुके हैं.

‘वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है’

बाबा बागेश्वर धाम के ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर एक वीडियो जारी किया गया. इसमें वायरल वीडियो का खंडन किया गया है. इस वीडियो में बाबा बागेश्वर के भाई कहते दिखाई दे रहे हैं कि सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है. हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है. आप लोग अन्यथा बिल्कुल भी न सोचें.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा केवल उद्देश्य इतना है कि हमारे कारण सनातनियों हिंदू की बागेश्वर बालाजी के प्रति जो आस्था है. उसको ठेस न पहुंचे वो हमारा सभी सनातनियों और साधु-संतो से क्षमा और माफी मांगने का वीडियो था. उसे गलत तरीके से पेश किया गया है, यकीन न किया जाए. उसे न फैलाएं. महाराज जी का जो हिंदू एकता का कार्य चल रहा है इसलिए उस वीडियो को अन्यथा न लें.

Exit mobile version