MP News: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दीपावली पर हुए सांप्रदायिक विवाद के मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारी सोमवार यानी 4 नवंबर को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां इन पदाधिकारियों ने पूरे विवाद की विस्तार से जानकारी ली. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने परिवार को दीपावली की मिठाई और पटाखे भी भेंट किए. इस पूरी घटना को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने साजिश का हिस्सा बताया. जिला और पुलिस प्रशासन से सघन जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पटाखा जलाने को लेकर हुआ था विवाद
पटाखे जलाने की बात पर दीपावली के दिन छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा में हुए विवाद को लेकर हलचल जारी है. सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारी पीड़ित परिवार के रविदासपुरा स्थित निवास पर पहुंचे. यहां परिजनों से उन्होंने मुलाकात की और पूरे विवाद को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की. बाद में परिवार को मिठाई और पटाखे भी भेंट किए. यही नहीं अपनी मौजूदगी में बच्चों से पटाखे भी चलवाए.
बता दें कि यहां की घटना से पूरे शहर में तनाव के हालात बन गए थे. हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया. आरोपियों को भी हिरासत में लिया. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस घटना को साजिश का हिस्सा बताते हुए जिला और पुलिस प्रशासन से सघन जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारियों की इस मुलाकात के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही जिस स्थान पर विवाद की शुरुआत हुई वहां पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. हालांकि परिषद के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर चुनिंदा लोग ही मौके पर पहुंचे थे.