Vistaar NEWS

MP में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गाड़ी से हटाया हूटर

bhopal_khabar_ka_asar

विस्तार न्यूज की खबर का असर

MP News (विवेक राणा/ रंजना दुबे): मध्य प्रदेश में विस्तार न्यूज (Vistaar News) की खबर का बड़ा असर हुआ है. राज्य के मंत्रियों-राजनेताओं की गाड़ियों पर लगे हूटर की खबर को प्रमुखता से दिखाने के एक दिन बाद ही हूटर हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. शुक्रवार को भोपाल में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गाड़ी से हूटर हटाया गया है.

MP में नेताओं की गाड़ी में हूटर

मध्य प्रदेश में राजनेता और मंत्री अपना भौकाल जमाने के लिए गाड़ियों में हूटर लगाकर चल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हूटर, लाल-पीली लाइट को प्रतिबंध कर चुका है. इसके बाद भी राजनेता VIP कल्चर छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं.

विस्तार न्यूज की खबर का असर

विस्तार न्यूज ने 6 मार्च की शाम प्राइम शो ‘The Editor’s Show’ में हूटर को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इस खबर का ऐसा असर हुआ कि अगले ही दिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गाड़ी का हूटर हटाया गया.

MP में हूटर हटाओ अभियान

मध्य प्रदेश में पुलिस हूटर हटाओ अभियान चला रही है. भोपाल के अलग-अलग चौराहा में चेकिंग पॉइंट लगाकर यातायात पुलिस हूटर, LED लाइट और लाल-पीली लाइट जिन गाड़ियों में लगे हैं उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है. अभियान के तहत मध्य प्रदेश के हर जिले में 15 दिनों तक सघन चेकिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कांग्रेस विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी, मचा बवाल

पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत मध्य प्रदेश में निजी वाहनों पर हूटर, फ्लैश लाइट, गलत नंबर प्लेट लगाना और VIP स्टीकर लगाने को लेकर अब कार्रवाई की बात कही गई है. इसमें कहा गया है कि जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version