Vistaar NEWS

MP News: मध्य प्रदेश में लगातार बदल रहा है मौसम, कहीं धूप तो कहीं बारिश में भीग रहे शहर

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

MP News: बीते कई दिनों से देश का मौसम लगातार बदल रहा है. जहां एक तरफ कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में बीते दो दिनों से मौसम में गर्माहट महसूस की जा रही है.

दिन में चढ़ रहा पारा

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते रविवार को प्रदेश का मौसम बदला रहा. ग्वालियर, भिंड, सतना, श्योपुर कला, नौगांव समेत कई शहरों में हल्की बूंदा-बांदी हुई. साथ ही 15 से ज्यादा शहरों का तापमान 30 डिग्री के पार रहा और प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूप खिली रही. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से सागर, रीवा संभाग में हल्की बारिश देखी जा सकती है. वहीं कई जगहों पर बादल तो कहीं धूप खिली रह सकती है.

आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, जहां बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है, वहां के किसानों को फसलों के लिए समझाइश दी गई है. बता दें कि कई सालों के बाद ऐसा हुआ की जनवरी और फरवरी के महीने में पहले सर्दी और फिर अचानक गर्मी महसूस की जा रही है.

15 शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार

बीते रविवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन सहित प्रदेश के करीब 15 शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार रहा. भोपाल में 30.9 डिग्री, इंदौर में 30.7 डिग्री, उज्जैन में 30.5 डिग्री तापमान रहा। वहीं ग्वालियर में मौसम में बदलाव के कारण पारा 23 डिग्री दर्ज किया गया। नर्मदापुरम, बैतूल, दमोह, उमरिया, सागर में पारा 30 डिग्री से अधिक रहा, तो वहीं सिवनी, खरगोन, खंडवा, मंडला, धार और रतलाम में तापमान 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: MP News: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में आखिर क्यों सुरक्षित नहीं टाइगर? मौतों ने बढ़ाई चिंता

कई शहरों में छाया रहा कोहरा

कहीं धूप, कहीं बारिश तो कहीं ठंड के कारण कोहरे का भी अनुभव किया जा रहा है. राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां में विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रहने का अनुमान है. बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में होने वाले बदलाव के अनुसार 6 फरवरी के बाद रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरते ही टेंपरेचर में गिरावट होगी और हल्की ठंड भी बढ़ सकती है. फरवरी की शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान बढ़ा है. अधिकतम टेंपरेचर 30 पार पहुंच गया जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ज्यादा रहा.

Exit mobile version