Vistaar NEWS

क्या है सरला मिश्रा डेथ केस? 28 साल बाद फाइल खुलने से दिग्विजय सिंह के लिए खड़ी होगी मुश्किल!

sarla_murder_case

क्या है सरला मर्डर केस?

MP News: मध्य प्रदेश में आज से 28 साल पहले कांग्रेस नेता सरला मिश्रा की मौत का मामला आज भी एक गुत्थी बना हुआ है, जो पूरी तरह से सुलझ नहीं पाया है. साल 1997 में सरला मिश्रा की मौत हुई थी. नेता सरला मिश्रा के भाई ने उनकी मौत को राजनीतिक द्वेष के कारण हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस की जांच में इस डेथ को आत्महत्या बताया था. इस डेथ केस में पूर्व CM दिग्विजय सिंह का नाम भी जुड़ा था. अब 28 साल बाद भोपाल कोर्ट ने इस केस को रिओपन कर फिर से जांच के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दिग्विजय सिंह के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. जानिए क्या है सरला मिश्रा डेथ केस-

क्या है सरला मिश्रा डेथ केस?

कांग्रेस नेता सरला मिश्रा डेथ केस मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में अब तक के सबसे चर्चित मामलों में से एक है. 14 फरवरी, 1997 में भोपाल के टीटी नगर स्थित सरकारी आवास में सरला मिश्रा जल गई थीं. उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान 19 फरवरी को सरला मिश्रा ने दम तोड़ दिया. उनकी मौत के बाद मध्य प्रदेश में सियासी हलचल मच गई.

पुलिस ने आत्महत्या दिया करार

सरला मिश्रा की मौत के मामले में तूल पकड़ा. भोपाल की TT नगर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की. 2019 में TT नगर थाना पुलिस ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट पेश करते हुए इसे आत्महत्या करार दिया.

दिग्विजय सिंह की क्यों बढ़ सकती हैं मुश्किलें?

सरला मिश्रा की मौत के मामले में उनके भाई ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ-साथ उनके भाई लक्ष्मण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. तब दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था राजनीतिक रंजिश के चलते उनकी बहन की हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया गया.

28 साल बाद केस होगा रिओपन

28 साल बाद भोपाल कोर्ट के आदेश पर अब यह केस दोबारा ओपन होने वाला है. भोपाल कोर्ट की जज पलक राय ने इस मामले में फिर से पुलिस जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट की ओर से आदेश जारी होने के बाद कांग्रेस नेता सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने कहा, ‘अब उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा.’

ये भी पढ़ें- MPPSC 2025: लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ लिस्ट जारी की, अभ्यर्थी हैरान-परेशान!, जानें क्या है मामला

दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने

सरला मिश्रा केस रिओपन को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा-‘मामले की जांच करवाएं कोई दिक्कत नहीं. पहले भी जांच हो चुकी है. जांच का स्वागत है. BJP की सरकार में CBI जांच भी हो चुकी है.’

ये भी पढ़ें- ‘जो मुर्शिदाबाद में हो रहा वो एमपी…’, बंगाल हिंसा पर बोले बाबा बागेश्वर- मुसलमान से दिक्कत नहीं लेकिन कायदे में रहोगे तो…

Exit mobile version